Udaipur News: कन्हैया लाल के हत्यारों को पकड़वाने में की थी मदद, अब मिलेंगे लाइसेंसी हथियार
अब शक्ति सिंह और प्रहलाद को खुद की सुरक्षा के लिए राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है. साथ ही दोनों को हथियार का लाइसेंस और हथियार जारी करने के लिए कहा है.
![Udaipur News: कन्हैया लाल के हत्यारों को पकड़वाने में की थी मदद, अब मिलेंगे लाइसेंसी हथियार Udaipur News Shakti Singh and Prahlad who caught Kanhaiya Lal killers will get licensed weapons ann Udaipur News: कन्हैया लाल के हत्यारों को पकड़वाने में की थी मदद, अब मिलेंगे लाइसेंसी हथियार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/fd248ad751f4cfe505b3bde43c7474ba1657097216_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur News: उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या करने वाले आतंकियों को पीछा कर पकड़वाने वाले दो युवक शक्ति सिंह और प्रहलाद की हर जगह तारीफ हो रही है. दोनों जांबाज युवकों का अलग-अलग संस्थाओं की तरफ से सम्मान किया जा रहा है, ताकि अन्य लोग भी इस तरह से सीख ले और अपराधियों के बुलंद हो जाते हौसले को नाकाम करें.
मिलेंगे लाइसेंसी हथियार
वहीं अब दोनों को खुद की सुरक्षा के लिए राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है और दोनों को हथियार का लाइसेंस और हथियार जारी करने के लिए कहा है, ताकि किसी भी स्थिति में दोनों अपनी आत्मरक्षा कर सके. यही नहीं आतंकियों को दबोचने वाली पुलिस टीम को भी गैलंट्री अवॉर्ड देने की सिफारिश के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा है.
आरोपियों को पकड़ने में की थी मदद
दरअसल शक्ति सिंह और प्रहलाद ने कन्हैया लाल के हत्यारों को पकड़ने में पुलिस की मदद की थी. 28 जून को कन्हैया लाल पर हमला कर आरोपी राजसमंद की तरफ से भाग गए थे. इन आरोपियों का दोनों युवाओं ने 20 किलोमीटर तक पीछा करके पुलिस को उनकी लोकेशन बताई, उसी आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दोनों आतंकियों को दबोच लिया था. यह भी कहा जा रहा है कि अगर दोनों युवक उनका पीछा करके लोकेशन नहीं बताते तो शायद कुछ ही घंटों बाद ही आतंकी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ते.
इनके गैलेंट्री की हुई सिफारिश
वहीं राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी ने आतंकियों को दबोच ने वाली टीम के 6 सदस्यों के गैलेंट्री के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा है. इसमें डीएसपी भीम राजेंद्रसिंह, देवगढ़ थानाधिकारी शैतानसिंह, कांस्टेबल शिवदर्शनसिंह, खीमराज माली, बाबूसिंह और वीरेंद्र सिंह हैं.
प्रशासन की अपील
संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, आईजी प्रफुल्लकुमार, कलेक्टर नीलाभ सक्सेना व एसपी सुधीर चौधरी ने राजसमंद के भीम और देवगढ़ कस्बे के व्यापारियों से किसी भी अफवाह पर ध्यान ने देने की अपील की है. उन्होंने व्यापारियों से आह्वान ने किया है कि वे प्रतिष्ठान खोलें और काम-धंधा सुचारू रखें. जिला प्रशासन ने इसमें पूरी छूट दी हुई है. इसके लिए पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए है. अपना विरोध दर्ज कराने के दौरान यह सुनिश्चित करें कि इसमें किसी प्रकार की हिंसा न हो और शांति व्यवस्था निर्वाध बनी रहे.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)