Udaipur News: काफी इंतजार के बाद उदयपुर के लिए खुशखबरी आई है. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा (Collector Chetan Deora) ने शिल्पग्राम मेला (Shilpgram Fair) 21 से 30 दिसंबर तक कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) के तहत कराने की अनुमति दे दी है. दो साल बाद एक बार फिर लेकसिटी पर्यटकों और देशभर के कलाकारों से गुलजार दिखाई देगी. हालांकि अभी कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा सामने नहीं आई है लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत एक दिन में 7-8 हजार लोगों की ही एंट्री हो सकती है. इससे पहले हर साल 25-30 हजार लोगों को दाखिले की इजाजत रहती थी.


कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शिल्पग्राम मेला की अनुमति


कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति कई शर्तों के साथ दी गई है. आयोजकों को राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और कानून व्यवस्था का ध्यान रखना होगा. शिल्पग्राम मेला में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों के लिए मास्क अनिवार्य होगा. सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दो चरणों में होगी या स्थगित भी की जा सकती हैं. कोरोना की वैक्सीन ले चुके लोगों को ही कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी. शिल्पग्राम मेला में स्टॉल सहित लगभग 10 से 12 बीघा क्षेत्रफल दर्शकों के लिए उपलब्ध हैं जिसमें कुल 7000 से 8000 लोगों को ही प्रतिदिन शामिल किया जा सकता है. 


आदेश में बताया गया है कि आयोजक भीड़ नियंत्रण के लिए सुरक्षा गार्ड पर्याप्त संख्या में नियुक्त करेंगे. आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना, विवाद या क्षतिपूर्ति के लिये खुद आयोजक जिम्मेदार होंगे. यातायात और पार्किंग की व्यवस्था भी आयोजकों की तरफ से की जाएगी. खुले स्थानों में मैदान, जगह के आकार को ध्यान में रखते हुए हर शख्स 6 फीट की दूरी (2 गज की दूरी) का पालन करेगा. प्रवेश और निकासी के बिंदुओं पर थर्मल स्कैनिंग, हैंड वॉश, सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी. स्क्रीनिंग और स्वच्छता को सुनिश्चित किया जाएगा.शर्तों की अवहेलना करने पर स्वीकृति निरस्त कर दी जाएगी.  


Sameer Wankhede के परिवार पर टिप्पणी मामले में महाराष्ट्र के मंत्री Nawab Malik ने Bombay HC में मांगी माफी


Watch: 'जब तक सूरज चांद रहेगा, बिपिन जी का नाम रहेगा', देश के पहले CDS के आखिरी सफर पर बोले लोग