Udaipur Murder Case: SIT ने बरामद किए हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार, हुआ ये बड़ा खुलासा
एसआईटी की टीम आज दोनों हत्यारों को नकाब पहनाकर इस फैक्ट्री में लाई थी. इसी फैक्ट्री में आरोपियों ने हत्या में शामिल किए गए हथियारों को छुपाया था.
Udaipur Murder Case: उदयपुर में कन्हैया लाल की जघन्य हत्या के मामले में जांच कर रही एसआईटी को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. जब कन्हैया की हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार चाकू बरामद कर लिए गए. ये चाकू एस के इंजीनियरिंग नाम की एक लोहा फैक्ट्री के दफ्तर में मिले है. इसी दफ्तर में हत्यारों ने हत्या से पहले और बाद में वीडियो भी बनाए थे.
लोहा फैक्ट्री के ऑफिस से हथियार बरामद
एसआईटी की टीम आज दोनों हत्यारों को नकाब पहनाकर इस फैक्ट्री में लाई थी. इसे शोएब खान नाम का शख्स किराए पर चला रहा है. फैक्ट्री मालिक मोहन लाल डांगी है. इस फैक्ट्री की आलमारी में खून से सने दो चाकू बरामद किए गए. इस मामले में तीन अन्य लोग जो शोयब खान की फैक्ट्री में काम करते थे, उन्हें भी एस आई टी ने हिरासत में लिया है.
फैक्ट्री के ऑफिस में ही बनाई थी वीडियो
इस दौरान मौके पर जमा भीड़ ने शोएब की कार में तोड़ फोड़ भी की. बताया जा रहा है कि शोएब छह साल से ये फैक्ट्री चला रहा है. इसी फैक्ट्री के ऑफिस में आरोपियों ने हथियार छुपाए और हत्या से पहले और हत्या करने के बाद जो आरोपियों ने वीडियो बनाए वे भी यहीं रिकॉर्ड किए गए थे.
ये भी पढ़ें
Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल की हत्या के बाद लोगों में गुस्सा, सड़क पर उतरे हजारों लोग