Udaipur News: उदयपुर में लूट के इरादे से बदमाश ने की थी महिला की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
Udaipur में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी है. दरअसल यहां लूट के इरादे से आए बदमाश ने बुजुर्ग महिला के पैर काट दिए जिससे उसकी जान चली गई.
Udaipur Crime News: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में मंगलवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात हुई. इसमें लूट की नीयत से आए बदमाश ने चांदी के कड़े निकालने के लिए 80 साल की बुजर्ग महिला के दोनों पैर ही काट दिए. हालांकि इस घटना के आरोपी को एक घंटे बाद ही पुलिस ने दबोच लिया. क्योंकि घटना के बाद जमा हुई भीड़ ने उसे भागते देखा था. वारदात शहर में दिवाकर नगर में हुई जिसमें एक कमरे में 80 साल की चांदी बाई पत्नी प्रताप सालवी खून से सनी लाश मिली.
बुजर्ग महिला के बेटे रमेश सालवी ने बताया कि उसकी मां उसके बड़े भाई के मकान में ही एक कमरे में रहती थी. दोपहर बाद उसकी भतीजी उसके घर पहुंची और उसे घटना की जानकारी दी तो वह मौके पर पहुंचा. भाई के परिवार के लोगों ने बताया कि मौके से किसी लाल शर्ट पहने व्यक्ति को भागते देखा गया. पुलिस ने शव जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया.
आपसी रंजिश का अंदेशा
घटना के बाद इस पूरे मामले को आपसी रंजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि आरोपी पैर काटकर चांदी के कड़े वहीं छोड़कर भाग था. अगर लूट की नीयत से यह वारदात अंजाम दी जाती तो वारदात के बाद बदमाश कड़ा छोड़कर नहीं जाता. इसे देखते हुए आपसी रंजिश के साथ-साथ ऐसी वारदात में किसी जानकार का हाथ होने का अंदेशा जताया जा रहा है.
पड़ोस में छुपा था आरोपी युवक
वारदात के बाद मृत महिला के बेटे को धक्का मारकर आरोपी भाग निकला था. घटना के बाद परिजनों के साथ पुलिस ने पड़ोस के एक मकान से उसे ढूंढ निकाला. आक्रोशित परिवार के लोगों ने उसकी धुनाई भी कर डाली. फिलहाल पुलिस उसके मकसद और हत्या के तरीके को लेकर पूछताछ में जुटी है. जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 80 वर्षीय चांदी पत्नी प्रताप सालवी की उसके कमरे में खून से सनी लाश मिली थी. उसका पुत्र अंबालाल अचानक कमरे पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. मां मृत हालत में थी. उसी समय अचानक एक युवक कमरे से उसे धक्का मार कर भाग निकला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है और पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़ें:
Udaipur News: उदयपुर में 11 हजार बच्चों ने छोड़ा स्कूल, रिपोर्ट में सामने आई ये बड़ी वजह
Jodhpur News: चार बच्चों की मौत पर सीएम गहलोत ने जताया दुख, परिजनों को 5 लाख की सहायता राशि का एलान