Udaipur News: आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर के स्लोगन से चलने वाली पुलिस की उदयपुर में  एक काली करतूत सामने आई है. पानरवा थाने की डैया पुलिस चौकी में महिला को रातभर रखा, उसके साथ कांस्टेबल जितेंद्र ने छेड़छाड़ की, पिता बचाने आए तो उनके साथ मारपीट की वारदात की. यह सब चौकी में एएसआई राजकुमार की मौजूदगी में हुआ. यहीं नहीं, दोनों पुलिस कर्मी बिना महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में गुजरात में अनुसंधान के लिए महिला को दो दिन तक घूमते रहे. दरअसल मामला पीड़ित महिला के गांव की  एक युवती के लापता होने का हैं जिसमें युवती के परिजनों ने महिला पर ही युवती को कही छोड़ने का आरोप लगाया है.


महिला ने आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ दर्ज करवाया मामला
महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला गुरुवार का है जो रविवार देर रात सामने आया. स्थानीय विधायक बाबूलाल खराड़ी और लोगों ने थाने का घेराव भी किया और महिला ने एएसआई राजकुमार और जितेंद्र के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दी. वहीं एसपी मनोज कुमार ने कहा कि कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है और थानाधिकारी नाथू सिंह और एएसआई राजकुमार को लाइन हाजिर किया है. कांस्टेबल पर छेड़छाड़, बिना अनुमति के दूसरे राज्य ले जाना और साथ म महिला कांस्टेबल नहीं रखने जैसे बात पर जांच शुरू की है. महिला की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा.


पीड़ित के पिता के साथ की मारपीट
महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि परिचित युवती लापता हो गई थी जिसे अंतिम बार मैंने विसनगर में देखा था. देखने की बार गांव में फैल गई तो युवती के परिजनों ने मुझ पर ही आरोप लगा दिए. इस पर एएसआई राजकुमार, कांस्टेबल जितेंद्र आए और मुझे और माता-पिता को निजी वाहन से गुजरात के विसनगर ले गए. दिनभर घुमाया और रात में चौकी लाए. यहां कांस्टेबल ने छेड़छाड़ की कोशिश की तो चिल्लाई. पिता आए तो उन्हें मारा. फिर धमकाया कि किसी को बताया तो माता-पिता को जेल में डाल दूँगा. अगले दिन फिर विसनगर ले गए. जब गांव में पता चला और लोगों ने फोन किए तो पुलिसकर्मी तीनों को विसनगर छोड़ आए. तीनों गांव आए और विधायक की उपस्थित में रिपोर्ट दी.


यह भी पढ़ें:


MP News: पानी की समस्या से तंग महिला ने छोड़ा ससुराल, कांग्रेस ने BJP को घेरा, जानें पूरा मामला


Road Accident: कटरा से दिल्ली जा रही 3 टूरिस्ट बसों की टक्कर, 5 यात्रियों की मौत, 10 घायल