(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल मर्डर केस में तीन और आरोपियों को हिरासत में लिया- DGP
Udaipur News: उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के मामले तीन और आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. वहीं इससे पहले दो मुख्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
Udaipur Murder Case: उदयपुर में मंगलवार को धारदार हथियार से व्यापारी कन्हैया लाल की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को हिरासत में लिया है. वहीं दो मुख्य आरोपियों को कल ही गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि पुलिस ने यह साफ नहीं इन तीनों इस मामले से किस तरह से जुड़ाव है. साथ ही अन्य और गिरफ्तारियों के बारे में कहा है. इसका खुलासा उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले के एसपी सुधीर चौधरी ने किया.
लोगों से की शांति की अपील
वहीं राजसमंद में एक तरफ रैलियों का आयोजन किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर तनाव की स्थिति है. इसी बीच मे एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि तीन अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया है और अभी मामले में हर स्तर पर जांच की जा रही है. साथ ही लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें.
मर्डर केस में इस तरह शामिल हो सकते हैं आरोपी
तीन आरोपी जो हिरासत में लिए गए हैं, उनके बारे में पुलिस ने अभी साफ नहीं किया है, लेकिन तीन एंगल से इन तीनों को जोड़ा जा रहा है. या तो यह तीन आरोपी दो मुख्य आरोपियों को पनाह देने वाले में शामिल हो सकते हैं. दूसरा हत्या की साजिश में शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने मिलकर यह प्लान बनाया या फिर वह हो सकते हैं, जिनके खिलाफ मृतक कन्हैया लाल ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में धमकी देने और दुकान की रैकी करने की शिकायत दर्ज करवाई थी.
ये भी पढ़ें
Udaipur Murder Case: डर की वजह से 6 दिन तक कन्हैया लाल ने नहीं खोली थी दुकान, 7वें दिन हो गई हत्या
Udaipur Murder Case: बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया बोले- पहली बार देखी ऐसी घटना, सरकार से हुई चूक