Udaipur News: उदयपुर में हुए कन्हैया लाल की निर्मम हत्याकांड से पूरा देश आक्रोश में है. जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. लेकिन इसमें एक सबसे बड़ी बात यह है कि उदयपुर को इस हत्याकांड के बाद अब रोजाना 15 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. यही नहीं देश और दुनिया में अपनी शांत और साफ छवि के लिए जाने जाने वाले उदयपुर की छवि पर दाग लगा है. इसी दाग को मिटाने के लिए अब पुलिस, प्रशासन और व्यापार जगत से जुड़े लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं. 


पहला वीकेंड रहा सूना
होटल, टूर एंड ट्रेवल्स टैक्सी यूनियन के व्यवसाय से जुड़े लोगों से जब बात की उन्होंने बताया कि करीब-करीब 15 करोड़ रुपए का रोजाना लेकसिटी को नुकसान हो रहा है. इसके पीछे कारण है कि उदयपुर में जून के अंतिम सप्ताह से ही बुकिंग शुरू हो जाती है और जुलाई के शुरुआत से ही हजारों की संख्या में पर्यटक आना शुरू कर देते हैं, लेकिन जुलाई का पहला वीकेंड पूरी तरह से सूना गया. जैसे सौ फीसदी की बुकिंग थी, जिसमें से सिर्फ 10 फीसदी ही बुकिंग रह पाई, शेष सभी ने बुकिंग निरस्त कर दी, क्योंकि सभी में अभी डर का माहौल है. यही नहीं संभावना यह भी जताई जा रही है कि 10 तारीख को ईद है इससे पहले कोई भी पर्यटक उदयपुर में नहीं आना चाहेगा. इसी वजह से दूसरा सप्ताह अभी सूना जा सकता है. फिर भी पर्यटकों को लगातार कहा जा रहा है कि उदयपुर में अब शांति का माहौल हैं और वह यहां आ सकते हैं.


घटना से पहले आ रहे थे रोजाना 3000 पर्यटक
दक्षिणी राजस्थान होटल संस्थान के सचिव राकेश चौधरी ने बताया कि होटल, ट्रैवलिंग सहित अन्य तरीकों से रोजाना करीब 15 करोड़ की आय प्राप्त हो रही थी. क्योंकि घटना से पहले 3000 से ज्यादा पर्यटक रोजाना आ रहे थे जैसे ही घटना घटी पर्यटक शून्य पर पहुंच गया जबकि उम्मीद यह थी कि जुलाई में पर्यटक बढ़ेंगे.


10 जुलाई के बाद बढ़ सकती है पर्यटकों की संख्या
उदयपुर में पिछले 4 दिन से लगातार बारिश का दौर चल रहा है. इससे उदयपुर की सभी पहाड़ियों पर हरियाली की चादर छा गई है. वहीं तीन से चार बारिश अच्छी होने पर झीलों में पानी की आवक भी शुरू हो सकती है. इससे गर्मी के समय में उदयपुर की जो खूबसूरती गई थी वह लौट आएगी. इसी कारण संभावना है कि 10 जुलाई के बाद में पर्यटक वापस रफ्तार पकड़ सकता है.


ये भी पढ़ें


Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल के हत्यारों का 20 किमी तक किया पीछा, पुलिस को लोकेशन भेज ऐसे पकड़वाया, जानें कौन हैं ये 'हीरो'


Udaipur News: गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- कन्हैया लाल की हत्या के लिए राजस्थान सरकार जिम्मेदार