Udaipur Murder Case: वसुंधरा राजे का गहलोत सरकार पर हमला, कहा- सुरक्षा नहीं दे सकते तो सरकार में रहने का हक नहीं
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि आज की सरकार का तंत्र पूरी तरह से फेल हुआ है. अगर गहलोत सरकार की पुलिस कन्हैया लाल सुरक्षा देती तो शायद उसकी ये हालत नहीं होती.
Udaipur Murder Case: उदयपुर में 28 जून को कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के बाद बीजेपी लगातार कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है. दरअसल सोमवार को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कन्हैया लाल के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला.
'सरकार में रहने का हक नहीं'
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा, "आज की सरकार का तंत्र पूरी तरह से फेल हुआ है. अगर गहलोत सरकार की पुलिस उसे (कन्हैया लाल) सुरक्षा देती तो शायद उसकी ये हालत नहीं होती. अगर हम अपने लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकते तो हमको सरकार में रहने का हक नहीं है." साथ ही उन्होंने कहा कि जिन्होंने हत्या की उन्हें फांसी होनी चाहिए.
आज की सरकार का तंत्र पूरी तरह से फेल हुआ है। अगर गहलोत जी की सरकार की पुलिस उसे (कन्हैया लाल) सुरक्षा देती तो शायद उसकी ये हालत नहीं होती। अगर हम अपने लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकते तो हमको सरकार में रहने का हक नहीं है: वसुंधरा राजे, BJP, उदयपुर, राजस्थान #Udaipurincident https://t.co/Hd7rLLKnU7 pic.twitter.com/rgqiEUCdSG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2022
गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी बोला हमला
वसुंधरा राजे से पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी कन्हैया लाल की हत्या को लेकर राजस्थान सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा कि कन्हैया लाल को बार-बार धमकी मिलने के बावजूद पुलिस द्वारा केवल आश्वासन देना, बार-बार सुरक्षा की गुहार लगाने के बावजूद सुरक्षा प्रदान ना करना, अपितु उन्हीं को सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए बाध्य करना और अंतिम समय तक सुरक्षा मांगने पर यह कहना कि वी आर जस्ट फोन कॉल अवे (हम एक फोन कॉल दूर हैं). उन्होंने कहा कि जिला और पुलिस प्रशासन, जिन्होंने कन्हैया लाल को सुरक्षा का भरोसा दिलाया था, वह और उनके पीछे खड़ी राजस्थान सरकार भी दोषी है.
ये भी पढ़ें
Udaipur News: गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- कन्हैया लाल की हत्या के लिए राजस्थान सरकार जिम्मेदार