Udaipur News: उदयपुर शहर के सविना थाना इलाके में शिक्षक को हनी ट्रैप के जाल में फंसाने का हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें इस गैंग के आपराधिक इतिहास को लेकर सवाल किए जा रहे हैं. 


व्हाट्सएप कॉल के जरिये हुई दोस्ती
थानाधिकारी रवींद्र चारण ने बताया कि शहर के तुलसी बाजार पुराना आरटीओ के पास एक शिक्षक ने मामला दर्ज करवाया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पास 22 जुलाई को एक महिला व्हाट्स एप्प कॉल आया, जिसे वह नहीं जानते थे. इसके बाद महिला ने उनसे बातचीत की और अपने घर बुलाने के लिए राजी कर लिया. 25 जुलाई को वह झाडोल से उदयपुर आए तो महिला ने उसे फोन कर शहर के तितरड़ी चौराहे पर बुलाया. वह तितरड़ी चौराहे पर पहुंचा तो वहां पर एक महिला स्कूटी लेकर खड़ी थी. महिला उसे अपने साथ अपने घर पर लेकर गई.


घर में जाते ही साथियों को बुलाया
स्कूटी से घर पहुंचे और घर में जाकर बैठे ही थे कि कुछ देर तीन युवक आए और बाद में तीन युवक और आए जो कि महिला ने ही चुपके से बुलाए थे. इन युवकों को देखकर महिला ने शिक्षक को बाथरूम में जाने के लिए कहा तो वह बाथरूम में चला गया.


10-10 लाख रुपये के चेक लिए
वहीं इन युवकों में एक युवक बाथरूम में आया और आते ही उससे मारपीट करनी शुरू कर दी. साथ ही इसकी विडियो बना ली, जिसमें शिक्षक से जबरदस्ती यह कहलवाया गया कि उसके इस महिला से संबंध थे और अब संबंध तोड़ रहा है. आरोपी युवकों ने उससे 20 लाख रुपये लाने के लिए कहा. आरोपी युवक उसे अपने साथ लेकर गए और उसके नाम से 500 रुपये का स्टांप लिया. फिर शिक्षक के घर पर गए, जहां पर उससे 10-10 लाख रुपये के दो चेक लिए और फिर शिक्षक को छोड़ा. दूसरे दिन टीचर एसपी के सामने पेश हुआ और मामला दर्ज करवाया.


पांच आरोपी गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए इस प्रकरण में मुख्य आरोपी मोनिका कुंवर, विक्रमसिंह, भवानीसिंह, लोकेश, केसर सिंह को गिरफ्तारी किया है. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, जिनसे और भी कई लोगों को इसी तरह से हनीट्रैप में फंसाने के खुलासे हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Jodhpur News: नदी में कूदे जिस शख्स को ढूंढने में SDRF ने झोंकी ताकत वह घर पर सोता हुआ मिला, जानें पूरा मामला


Bhilwara News: बारिश से बिगड़े हालात तो सभापति के साथ बाइक पर जायजा लेने निकले कलेक्टर