Rajsamand News: उदयपुर हत्याकांड के बाद राजसमंद में एक बार फिर पुलिस पर हमला हो गया. जिले के बदनौर चौराहा पर सोमवार दोपहर ड्यूटी पर तैनात दिवेर पुलिस थाना के कांस्टेबल भजेराम पर युवक ने लोहे की रॉड हमला कर घायल कर दिया.
हेड कांस्टेबल ने पीछा कर पकड़ा
हमला करने के बाद युवक ने फरार होने का प्रयास किया, लेकिन हेड कांस्टेबल रामसहाय ने करीब दो किलोमीटर तक पीछाकर आरोपी युवक गजेंद्रसिंह को दबोच लिया. दूसरे पुलिस जवानों ने घायल कांस्टेबल भजेराम को तुरंत भीम के राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे ब्यावर रेफर कर दिया. इस दौरान मौके पर व्यावर सीओ सुमित मेहरड़ा और सिटी थाने का जाप्ता अस्पताल में तैनात रहा. थानाधिकारी गजेंद्रसिंह ने बताया कि कांस्टेबल के हाथ पर गंभीर चोट आई. कांस्टेबल पर वार करने वाले से कड़ी पूछताछ की जा रही है जिससे पता चल सके कि आरोपी ने किसके इशारे पर कांस्टेबल पर हमला किया.
प्लास्टिक के कट्टे में लाया था हथियार
मौके पर तैनात कांस्टेबल विजय सिंह ने बताया कि बदनोर चौराहे पर नाकाबंदी कर रहे थे. अचानक एक युवक आया और प्लास्टिक के कट्टे से लोहे की रॉड निकाल हमला करने लगा. खुद के बचाव के लिए मौके से हटे तो उसने भजेराम पर हमला कर दिया जिससे उसके हाथ पर गंभीर चोट लगी. हमने सोचा कि भजे राम को जान से मार देगा तो हमने पत्थर फेंके. पत्थर फेंकने पर वह मेरे पीछे दौड़ा तो मैंने लट्ठ घुमाया लेकिन लट्ठ भी कट गया और मैं नीचे गिर गया. वह वार कर ही रहा था कि मैंने लात मारकर दूर किया इतने में अन्य पुलिसकर्मी और लोग मौके में आए और भागते हुए उसे पकड़ा.
इससे पहले भी हो चुकी घटना
इससे पहले भी राजसमंद के भीम थाना के कांस्टेबल संदीप पर धारदार हथियार से वार हुआ था. उदयपुर हत्याकांड भीम पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से भीम में बाजार बंद कर कर्फ्यू लगा दिया था. फिर भी लोगों की भीड़ जमा हुई. पुलिस भीड़ को समझाइश कर रही थी इतने में एक युवक आया और संदीप के गर्दन पर तलवार से वार कर दिया. वह भी पर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिससे उसे अजमेर रैफर किया था.
ये भी पढ़ें
Chittorgarh News: अफीम जब्त करने गए पुलिसवालों पर गहने चुराने का आरोप, दो कांस्टेबल लाइन हाजिर