Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर में ड्रग्स से जुड़े मामलों को लेकर पुलिस ने कई गिरफ्तारियां की और कई बड़े खुलासे किए हैं. अब उदयपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में पुलिस ने नाइजीरिया और कैन्या के स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किए है. आरोपी स्टूडेंट्स से लाखों रुपये की महंगी ड्रग्स बरामद हुई है. आरोपी ड्रग्स की सप्लाई चेन से जुड़े हुए हैं. अब पुलिस पूछताछ कर रही है कि स्टूडेंट्स किस चेन से जुड़े हैं और कब से ड्रग्स की तस्करी में लिप्त हैं. जानिए क्या है पूरा मामला. 



उदयपुर के एसपी योगेश गोयल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत के शहर के गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई की है. थानाधिकारी राव अजय सिंह और टीम द्वारा थाना क्षेत्र के दक्षिण विस्तार योजना रोड के आगे नाकाबंदी की हुई थी. इसी रोड से सामने की तरफ रात करीब 10 बजे एक स्कूटी आती दिखाई दी, जैसे ही उनकी नजर पुलिस नाकाबंदी पर पड़ी तो उन्होंने स्कूटी को टर्न किया और भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया और रोका.

 

स्टूडेंट्स के पास मिली ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार ने यह है कीमत

 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीछा कर स्कूटी सवार दोनों युवक और युवती स्टूडेंट्स को रोका. नाम पूछा तो युवक ने अपना नाम नाइजीरिया देश से जोशप बताया और युवती ने अपने नाम केन्या देश से लिलिआन बताया. पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास से महंगी एमडीएमए ड्रग्स मिली जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5 लाख रुपए है. ड्रग्स के जब्त कर दोनों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही शहर में अलग अलग जगह किराए के मकान में रह रहे हैं. पूछताछ में उन्होंने बताया कि जोशप जयपुर के अपेक्स यूनिवर्सिटी से मेंटल हेल्थ सबंधित डिग्री कर रहा है और लिलियान झुंझुनूं में सिंघानिया यूनिवर्सिटी में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है. दोनों वर्ष 2023 से उदयपुर ने रह रहे हैं.