Rajasthan Government: केंद्र और राज्य सरकार गरीबों को अनाज देने के लिए वर्षों से योजना का संचालन कर रही हैं. जहां दुकानों में उन्हें सस्ते दाम में अजान उपलब्ध करवाया जाता है. लेकिन अब इन्हीं राशन की दुकानों पर एक और ऐसी सुविधा उपलब्ध करवाई जाने वाली है, जिससे लोगों को फायदा मिलेगा. डिजिटल हो रही दुनिया में सब कुछ आसान हो गया है. वहीं अब गरीब व्यक्ति भी इसका लाभ उठा पाएंगे. 2-3 रुपए किलो अनाज के साथ बैंकिंग कार्यों की सुविधा भी इन दुकानों पर शुरू करावाई जाएगी.
लोगों के साथ डीलर्स को भी मिलेगा फायदा
इस नई शुरुआत से कॉमन सर्विस सेंटर के तहत डीलर को वीएलई यानी विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर बनाया जाएगा. राशन डीलर्स को सीएससी की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इस व्यवस्था से लोग राशन डीलर के पास जाकर बैंकिंग और ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. उन्हें सरकारी विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. हर वार्ड में राशन की दुकान होने से लोगों को डिजिटल सेवाओं का लाभ घर के नजदीक ही मिलेगा.
यह सुविधाएं उपलब्ध होंगी
अभी डीलर्स के पास खाद्य सुरक्षा योजना के तहत, बीपीएल और एपीएल वर्ग के लोग ही आते हैं. यहां उन्हें 3 रुपए किलो चावल और 2 रुपए किलो गेहूं मिलता है. ऑनलाइन सेवाएं शुरू होने के बाद हर व्यक्ति राशन डीलर के पास ही आएगा. नागरिकों को पैन कार्ड, आधार से बैकिंग सेवा, पैसा जमा कराना, निकासी, रेलवे टिकट, एयरपोर्ट, पासपोर्ट सेवा, बीमा योजना सभी तरह के बिल जमा करना, फास्टैग देना और रिचार्ज करना, एफएसएसएआई के तहत रजिस्ट्रेशन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ई-डिस्ट्रिक्ट सर्विस, डीजीपे, वाहन लोन, केसीसी योजना, टेलीमेडिसिन सर्विस सहित अन्य सुविधाएं एक ही जगह मिल जाएंगी जिससे उन्हें कहीं और भटकना नहीं पड़ेगा और उनका काम आसान हो जायेगा.