एक्सप्लोरर
उदयपुर में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा रविवार, तेज गर्मी के बीच कार्य स्थल पर नरेगा श्रमिक की मौत
Udaipur Weather Update: राजस्थान में तेज गर्मी और हीटवेव ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. दिन में सूरज आसमान से आग के गोले बरसा रहा है. कई जिलों का पारा रिकॉर्ड स्तर को पहुंच गया है.
![उदयपुर में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा रविवार, तेज गर्मी के बीच कार्य स्थल पर नरेगा श्रमिक की मौत Udaipur NREGA worker dies due to extreme heat in temperature Rajasthan at record level ann उदयपुर में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा रविवार, तेज गर्मी के बीच कार्य स्थल पर नरेगा श्रमिक की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/96716544ed555905108c377071d8e52e1716197959575211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तेज धूप के बीच नरेगा श्रमिक की मौत
Source : विपिन चंद्र सोलंकी
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी और हीटवेव का दौर जारी है. कई जिलों में तापमान रिकॉर्ड स्तर को छू रहा है. मेवाड़ और वागड़ में प्रशासन की तरफ से चेतावनी जारी की जा रही है. तेज गर्मी के बीच राजसमंद जिले में नरेगा श्रमिक की मौत हो गई. मृतक की पहचान 68 वर्षीय मूकसिंह के रूप में हुई है. नरेगा श्रमिक मूकसिंह के शव को हॉस्पिटल में रखवाया गया है. गौरतलब है कि तीखी धूप की वजह से दिन के तामपाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
तेज गर्मी के बीच नरेगा श्रमिक की मौत
बताया जा रहा है कि बीमावास पंचायत के कैमरी गांव में बुजुर्ग नरेगा श्रमिक निर्माण कार्य में जुटा था. कार्य स्थल पर मूकसिंह को अचानक बेहोश होकर गिर गये. मौके पर मौजूद साथी नरेगा श्रमिकों ने मूकसिंह को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने मूकसिंह को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने नरेगा श्रमिक का शव अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है.
उदयपुर संभाग में जानें मौसम का हाल
बता दें कि उदयपुर संभाग में गर्मी के सितम से लोग हलकान हैं. रविवार को उदयपुर में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. पिछले 24 घंटे का अधिकतम तापमान औसत से करीब ढाई डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया. दिन का तापमान 42.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
चित्तौड़गढ़ में पारा 44.6 डिग्री पहुंच गया. बांसवाड़ा में 46 डिग्री और राजसमंद में 41.5 डिग्री अधिकतम दर्ज किया गया. आज20 मई को भी 18 जिलों में हीटवेव का का अलर्ट जारी किया गया है. रात का तापमान गिरकर 35 डिग्री तक जाने का मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है. खास बात है कि अभी 24 मई से ज्येष्ठ की गर्मी बाकी है और 25 मई को नौतपा भी है. ऐसे में गर्मी का असर अभी और तेज हो सकता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)