Udaipur Religious Dispute: उदयपुर में एक हफ्ते में धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने की दूसरी बड़ी घटना हुई है. उदयपुर संभाग के राजसमन्द जिले के कांकरोली क्षेत्र में स्थित मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया गया है. इससे पहले जिले के गोगुन्दा क्षेत्र में भगवान परशुराम जी की मूर्ति को तोड़ा गया था. घटनाओं को लेकर हिन्दू संगठनों ने विरोध जताया और आक्रोश में हैं. हनुमान जी की मूर्ति खंडित होने की सूचना मिलते ही ग्रामीण और हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद क्षेत्र में पुलिस को तैनात किया गया है.
बुधवार सुबह ग्रामीणों ने देखा
राजसमन्द जिले के कांकरोली कस्बे के पास कोयड गांव से गुजर ही रेलवे पटरी के नजदीक हनुमान जी का मंदिर है. बुधवार सुबह लोग जब मंदिर पहुंचे तो देखा कि हनुमानजी की मूर्ति तोड़ दी गई है. बात पूरे गांव और फिर जिला मुख्यालय तक पहुंच गई. मौके पर बीजेपी नेता और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी पहुंचे. सभी ने घटना को लेकर विरोध जताया. वहीं ग्रामीण भी आक्रोशित हो गए.
आरोपियों की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन
घटना की सूचना मिलते ही कांकरोली के थानाधिकारी डीपी दाधीच और एएसपी शिव लाल बैरवा सहित अन्य पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया. पुलिस अधिकरियों ने ग्रामीणों से बातचीत की और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. राजसमन्द भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहट ने कहा कि पहले गोगुन्दा में परशुराम जी की और अब हनुमान जी की मूर्ति को खंडित किया गया. जिस प्रकार से ये घटनाएं हो रही हैं, यह हमारे धर्म और आस्था के प्रति आघात है. अब यही मांग है कि आरोपी किसी भी समाज, धर्म का हो, हमे जल्द से जल्द कार्रवाई चाहिए.
बोले एएसपी, चल रही है जांच
मामले को लेकर एएसपी शिव लाल बैरवा ने बताया कि मुकदमा दर्ज का लिया गया है. पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं. उनका कहना है कि किसी ने बताया कि अल सुबह किसी व्यक्ति को धोती पहने मंदिर में देखा गया था. इसी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.