Udaipur News: यात्रियों की सहूलिय के मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों के ठहराव स्टेशनों को बढ़ा दिया है. इसकी जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से जारी की गई है. इसमें उदयपुर से दिल्ली और प्रयागराज तक जानी वाली मुख्य ट्रेनें शामिल हैं. ट्रेन यात्रियों को किसी भी तरह परेशानी से बचाने से के लिए 14 और 15 अक्टूबर की कौन सी ट्रेन रद्द रहेगी, इसकी भी जानकारी जारी की गई है. जानिए कौन सी ट्रेन रद्द और कहा के लिए बढ़ाया गया ट्रेनों का ठहराव. 


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा चक्रधरपुर मण्डल के राउरकेला स्टेशन पर तीसरी लाईन डालने के लिए यार्ड रिमॉडलिंग का काम किया जा रहा है. इसके कारण यातायात प्रभावित रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार दिनांक 14 अक्टूबर को रद्द रहेगी. वहीं गाड़ी संख्या 20972, शालीमार- उदयपुर सिटी 15 अक्टूबर को रद्द रहेगी.


इन ट्रेनों का बढ़ाया गया है ठहराव
रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 19615, उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस रेल सेवा 10 अक्टूबर से गुरसहायगंज स्टेशन पर 08.56 बजे आगमन और 08.58 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19616, कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेल सेवा 7 अक्टूबर से गुरसहायगंज स्टेशन 05.39 बजे आगमन एवं 05.41 बजे प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 14723, प्रयागराज-भिवानी एक्सप्रेस रेल सेवा दिनांक 4 अक्टूबर से जसोदा स्टेशन पर 20.14 बजे आगमन और 20.16 बजे प्रस्थान करना शुरू कर दिया है. 


इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14724, भिवानी-प्रयागराज एक्सप्रेस रेल सेवा 4 अक्टूबर से जसोदा स्टेशन 07.10 बजे आगमन और 07.12 बजे प्रस्थान कर रही है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 20474, उदयपुर-दिल्ली सराय चेतक एक्सप्रेस जो 8 अक्टूबर से उदयपुर से प्रस्थान करेगी, वह अटेली स्टेशन पर 02.34 बजे आगमन और 02.36 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20473, दिल्ली सराय-उदयपुर चेतक एक्सप्रेस रेलसेवा जो 9 अक्टूबर से दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी. वह रेलसेवा अटेल स्टेशन पर 21.42 बजे आगमन और 21.44 बजे प्रस्थान करेगी. 


इसके अलावा गाड़ी संख्या 12981, जयपुर–असारवा एक्सप्रेस जो 6 अक्टूबर से जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह उदयपुर के सेमारी स्टेशन पर 04.45 बजे आगमन और 04.47 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12982, गुजरात के असारवा–जयपुर एक्सप्रेस रेल सेवा जो 7 अक्टूबर से असारवा से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा सेमारी स्टेशन पर 22.58 बजे आगमन व 23.00 बजे प्रस्थान करेगी.


गाड़ी संख्या 19822, कोटा–असारवा  (द्विसाप्ताहिक) एक्सप्रेस जो 6 अक्टूबर से कोटा से प्रस्थान करेगी. वह सेमारी स्टेशन पर 01.33 बजे आगमन एवं 01.35 बजे प्रस्थान करेगी. इसी क्रम में गाड़ी संख्या 19821, असारवा–कोटा (द्वि–साप्ताहिक) एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 7 अक्टूबर से असारवा से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा सेमारी स्टेशन पर 12.43 बजे आगमन व 12.45 बजे प्रस्थान करेगी.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: दौसा में मंत्री ममता भूपेश के काफिले को युवाओं ने दिखाए काले झंडे, विरोध की बताई ये बड़ी वजह