Banswara News: वैसे तो भूत प्रेत नहीं होते हैं लेकिन इनकी एक छोटी सी अफवाह पूरे शहर को डर के साए में ला देती है. ऐसा ही एक मामला उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ नगरपालिका में सामने आया है. यहां स्थित गौरव पथ गार्डन जो हाल ही में शहरवासियों के मनोरंजन के लिए बनाया गया है. इसमें भूत होने की अफवाह से पिछले 5 दिनों से कोई भी शहरवासी इस गार्डन में नहीं जा रहा था.
जब यह अफवाह पूरे शहर में आग की तरह फैल गई तब नगरपालिका मौके पर पहुंची तो चौंकाने वाला मामला सामने आया. यही नहीं नगर पालिका के अधिकारियों ने एक वीडियो भी जारी किया जिसमें बताया गया कि लोगों ने अफवाह फैला रखी है लेकिन ऐसा कुछ भी यहां नहीं है और इस गार्डन का आप अच्छे से मनोरंजन के लिए उपयोग कर सकते हैं.
Jodhpur News: पत्नी-बेटी को बनाया बंधक, करीब 18 घंटे बाद CRPF जवान ने खुद को मारी गोली
नगरपालिका ने की जांच
दरअसल हुआ यूं कि कुशलगढ़ गौरव पथ गार्डन हाल ही में बना है और यहां पर लोगों की आवाजाही शुरू हो गई थी. एक दिन लोगों ने जाते हुए यहां पर देखा कि रात में बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाया गया झूला हिलता रहता है. ऐसे में सभी ने भूत प्रेत होने की आशंका जताते हुए एक दूसरे से बात करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते बात पूरे कुशलगढ़ में फैल गई और पिछले 5 दिनों से गार्डन में सन्नाटा छा गया.
बात ज्यादा बढ़ने पर नगरपालिका की टीम गार्डन में पहुंची और झूले को चेक किया. वहां दो झूले आसपास लगे हुए हैं. दोनों को समान ऊंचाई से छोड़ा गया तो एक झूला रुक गया और दूसरा झूला बहुत देर तक हिलता रहा और जो झूला हिल रहा था उसी पर भूत होने की लोगों ने अफवाह फैला दी. बाद में सामने आया कि इस झूले की बैरिंग खराब है जिसके कारण हवा से भी यह चलने लगता है. सोमवार को नगरपालिका की टीम ने झूले के बैरिंग को सही किया और लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाहें ना फैलाएं और इस पार्क का मनोरंजन के लिए उपयोग करें.
झूले की खराबी को किया गया ठीक
नगर पालिका अध्यक्ष रेखा जोशी ने बताया कि यह पार्क कुशलगढ़ लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया गया है. जिसमें किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें और इसका अच्छे से उपयोग करें. जो भी झूले में तकनीकी खराबी थी उसे सही कर दिया गया है.