Udaipur News: झीलों की नगरी उदयपुर 21 सितंबर से 24 सितंबर तक अलर्ट मोड पर रहेगी. यहां आने वाले बाहरी लोगों और उनके वाहनों की चैकिंग की जाएगी. हर एक प्वाइंट पर पुलिस तैनात रहेगी. इसके लिए उदयपुर पुलिस अधिक्षक भुवन भूषण यादव ने आदेश जारी किया है. आज शाम से निर्धारित सभी प्वाइंट पर नाकाबंदी और पुलिस जाब्ता तैनात हो जाएगा. कोई भी संदिग्ध दिखाई दिया तो उससे पूछताछ होगी और कार्यवाही भी हो सकती है. कह सकते हैं इन चार दिनों में पुलिस की सख्ती बढ़ेगी. जानिए क्या है इसके पीछे वजह.

 

 

पुलिस विभाग की तरफ से प्रेस नोट जारी किया है जिसमें पुलिस की सख्ती और अलर्ट के बारे में बताया गया है. पुलिस विभाग ने अपने प्रेस नोट में बताया कि आगामी समय में उदयपुर ने विभिन्न धार्मिक पर्व और न्यायाधिकार महासभा होगी. इसके साथ ही तथा शौर्य जागरण यात्रा का भी आयोजन किया जा रहा है. पुलिस ने इन कारणों का हवाला दिया है. लेकिन एक और कारण है जो कि बड़ा वीवीआईपी मूवमेंट है. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा की शादी है. शादी 24 सितंबर है जिसमें बॉलीवुड जगत और राजनीति से जुड़े लोग आएंगे.
  

 

चार दिनों में पुलिस क्या करेगी


  • इस दौरान उदयपुर शहर में प्रवेश करने वाले मार्गों पर संदिग्ध वाहनों/संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु नाका प्वाइंट निर्धारित कर नाकाबंदी की जाएगी.

  • जिला उदयपुर में स्थित होटल, सराय, धर्मशाला, गेस्ट हाउस एवं मुसाफिरखानों में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों एवं सामान की चैकिंग की कार्यवाही की जाएगी.

  • उदयपुर शहर में आयोजित धार्मिक पर्व, विभिन्न कार्यक्रमों तथा वीआईपी अतिथिगण के निवास स्थलों तथा कार्यक्रम स्थलों के आसपास स्थित भवनों की छतों की नियमित चैकिंग व ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी.