Rajasthan News: राजस्थान का सबसे बड़ा अफीम क्षेत्र उदयपुर (Udaipur) संभाग के प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले में आए दिन अफीम तस्करी की कार्रवाई होती रहती है. वहीं इस बार पुलिस ने अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक विशेष प्रकार की ड्रग्स जब्त की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4 करोड़ रुपये है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस भी अलर्ट मोड पर है कि इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स की तस्करी हो रही है. मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार भी किया है. 


400 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स मिली
यह कार्रवाई प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने की. थानाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि जिले के खेरोट से जहाजपुर रोड पर पुलिस नाकाबंदी कर रही थी. इसी दौरान खेरोट की तरफ से एक बिना नंबर की बाइक पर दो युवक बैठकर आते हुए नजर आए. दोनों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों मोटरसाइकिल को वापस घुमा कर खेरोट की तरफ भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया. आरोपियों की पहचान शादाब और इरफान के रूप में हुई है. दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 400 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स मिली. पुलिस ने माल जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. दरअसल एमडीएमए को मिथाइलीन डाई ऑक्सी मेथेंफेटामाइन कहते हैं.


क्या कहते हैं रिपोर्ट्स
विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार मेथामफेटामाइन एक बहुत ही घातक और शक्तिशाली ड्रग होती है. कोई इसे लेता है तो इसकी लत बहुत जल्दी लगती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मेथामफेटामाइन ड्रग सीधा नशा लेने वाले के सेंट्रल नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है. यह देखने में कांच के टुकड़ों की तरह होता है. मेथामफेटामाइन ड्रग को अगर केमिकल के रूप में देखें तो यह एम्फैटेमिन की तरह ही होता है. एम्फैटेमिन का यूज अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर और नार्कोलेप्सी, नींद न आने की समस्या के इलाज में दवा के तौर पर किया जाता है. वहीं इसका ओवरडोज जानलेवा हो सकता है. इसकी ज्यादा मात्रा या लगातार लेने से इससे शरीर में एक जहरीला रिएक्शन होता है. इसके ओवरडोज के कारण अक्सर स्ट्रोक, हार्ट अटैक भी हो सकता है.


यह भी पढ़ेंः


Alwar News: किसानों के लिए आफत बनी बारिश, फसल बर्बाद होने से अरमानों पर फिरा पानी


सोनिया गांधी के सियासी संदेश से गरमाई राजस्थान की सियासत, मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में बघेल-कमलनाथ को भेजा गया