(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Udaipur: बॉर्डर के गांवों में दहशत फैलाने वाला डाकू रणीयां गिरफ्तार, परिवार संग बना रखा था गैंग, हाइवे पर करता था लूटपाट
Rajasthan News: राजस्थान की पुलिस ने गुजरात से एक कुख्यात डकैत को गिरफ्तार किया है जिसने सीमावर्ती गांवों में अपने परिवार के साथ मिलकर आतंक मचा रखा था. ये लोग हाइवे पर लोगों को लूटा करते थे.
Udaipur Crime News: राजस्थान-गुजरात बॉर्डर (Rajasthan-Gujarat Border) स्थित पाली और उदयपुर (Udaipur) जिले के कई गांवों में दहशत फैलाने वाला डाकू रणीयां आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया. उदयपुर पुलिस ने शुक्रवार रात को गुजरात (Gujarat) के जंगलों से गिरफ्तार किया है. उदयपुर पुलिस ने राहत की सास ली है. बड़ी बात यह है कि रणीयां को पकड़ने से पहले ही उदयपुर के एसपी विकास कुमार शर्मा का तबादला हो गया है. अब नए एसपी भुवन भूषण यादव लगाए गए हैं. उदयपुर की स्पेशल टीम ने राणीयां को गुजरात के पालनपुर से गिरफ्तार किया गया है. उसे उदयपुर के कोटड़ा थाने लाया गया.
रणीयां की गैंग में कोई बाहरी लोग शामिल नहीं हैं, उसकी गैंग में जो भी है उसके छोटे से गांव और अधिकतर परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. रणीयां और गैंग लूट और डकैत की वारदात गांवों में कम और हाईवे पर ज्यादा करते थे. यह तक अफवाहें हैं कि डकैत की चंगुल में फंसने वाले कहते हैं कि सब कुछ ले लो लेकिन मारपीट मत करो, लेकिन रणीयां बिना मारपीट किए कोई सामान नहीं लूटता था. रणीयांं का गांव राजस्थान में है लेकिन गुजरात बॉर्डर तीन किलोमीटर होने के कारण वारदात के बाद वह गुजरात भाग जाता था.
अब तक 56 मुकदमे दर्ज, पुलिस से 36 का आंकड़ा
रणीयां के खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में 56 मुकदमे दर्ज हैं. इसमें लूट, हत्या, जानलेवा हमला और डकैती जैसे अपराध शामिल हैं. पुलिस के साथ उसका तीन बार आमना-सामना हो चुका है. तीनों बार उसने पुलिस पर फायरिंग की है. एक महीने पहले उदयपुर पुलिस रणीयां को पकड़ने के लिए उसके गांव में दबिश देने पहुंची थी. पुलिस के पहुंचते ही रणीयां के गैंग ने पुलिस पर हमला कर दिया था. पुलिस के साथ न केवल मारपीट की गई थी बल्कि उनकी बंदूक भी छीन ली गई थी. तभी से पुलिस रणीयां के पीछे लगी हुई थी.
ये भी पढ़ें-