Rajasthan Crime News: पेट्रोल पंप लूटने की वारदात को पुलिस ने किया नाकाम, जंगल से हिस्ट्रीशीटर सहित 8 आरोपी गिरफ्तार
Udaipur Crime News: उदयपुर पुलिस नए सीएम के बनते ही एक्टिव मोड में आ गई है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने की फिराक में लगे हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया.
Udaipur News: राजस्थान में अगले पांच साल तक बागडोर किसके हाथ में रहेगी, विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद ये डिक्लेयर हो गया है. राजस्थान के अगले मुखिया के रुप में भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार (15 दिसंबर) को शपथ ली. इसके बाद पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है. सीएम की शपथ के बाद उदयपुर एसपी भुवन भूषण यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है.
उदयपुर पुलिस ने कार्रवाई कर करते बड़ी मात्रा में अवैध बंदूकें बरामद की हैं. इस मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तरा किया है. बड़ी बात यह है कि आरोपी उदयपुर में बड़े अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इस संबंध में एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि उदयपुर के अंबामाता और सुराजपोल थाना क्षेत्र में दो फायरिंग की घटना हुई थी. इसके बाद पुलिस टीम लगातार तलाशी अभियान चला रही थी. पुलिस की जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली कि अंबामाता थाना क्षेत्र के शिल्प ग्राम के जंगल में कुछ युवक हैं, जिनके पास हथियार हो सकते हैं.
आरोपियों के पास से खतरनाक हथियार बरामद
पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के मुताबिक, इस सूचना के बाद स्पेशल टीम और थाना पुलिस की टीम हथियार के साथ मौके पर पहुंच गई. पुलिस की दबिश में मौके पर युवक मौजूद मिले, जिसे पुलिस की टीम ने घेरा बनाकर दबोच लिया. इस दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने इसे नाकाम बना दिया. पुलिस की तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 6 पिस्टल, 7 मैगजीन, 19 कारतूस और 2 खाली कारतूस मिले. इसके अलावा उनके पास से दो धारदार चाकू भी बरामद हुआ. पुलिस मौके से आरोपियों को पकड़ कर थाने ले आई.
हिस्ट्रीशीटर ने किए चौंकाने वाले खुलासे
पकड़े गए आरोपियों के बारे में खुलासा करते हुए उदयपुर एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर नरेश के साथ पुष्पेंद्र सिंह, अविनाश गुर्जर, आदित्य पूरी, रोहित मेघवाल, गौतम मोची, प्रेम सिंह और ईश्वर लाल खारोल को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उदयपुर शहर में स्थिति पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाई थी. आरोपी रात को पेट्रोल पंप को लूटने जाने वाले थे, लूट के दौरान फायरिंग की जरुरत पड़ती तो वह भी करते.आरोपियों की गिरफ्तारी से बड़े अपराध को रोकने में बड़ी कामयाबी मिली है.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan: अशोक गहलोत ने नए सीएम भजनलाल शर्मा को दी बधाई, कहा- 'आशा है कि हमारी योजनाओं को...'