उदयपुर: राजस्थान के राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ क्षेत्र के केलवाड़ा अरबन कोऑपरेटिव बैंक में चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया हैै. गिरफ्तार किए गए लोग रिश्ते में जीजा-साले हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पिछले 5 साल में इस क्षेत्र में एक दर्जन वारदात कर 10 लाख की कीमत से अधिक ज्वैलरी और 5 लाख की नकदी चुराने की बात कूबल की है. केलवाड़ा थाना अधिकारी शैतान सिंह ने बताया कि जिले के बीड के भागल निवासी मोतीराम भील और गंगलाया निवासी भेराराम भील को गिरफ्तार किया गया है.


बैंक मैनेजर ने दी पुलिस को सूचना


उन्होंने बताया कि अरबन कोऑपरेटिव बैंक केलवाडा के मैनेजर बृजमोहन ने गुरुवार को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके मुताबिक 1 दिसंबर की शाम 5 बजे बैंक स्टाफ बैंक बंद कर निकल गए और गुरुवार को सुबह 9.40 बजे स्टाफ ने जब बैंक खोला तो अंदर अलमारियां और दराजें खुले हुए थे. बैंक के अंदर बाथरूम के पास दीवार टूटी हुई थी. स्ट्रॉंग रुम को भी तोड़ने की कोशिश की गई थी. बैंक का पूरा रिकोर्ड बिखरा हुआ था.


यूं दिया चोरी की वारदात को अंजाम


पुलिस ने बताया कि जब उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया तो देखा कि बैंक में नाईट विजन कैमरा लगा हुआ है.जब कैमरे की फुटेज खंगाली गई तो आरोपियों की सारी गतिविधियां उसमें कैद मिलीं. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि घटना के दिन उदयपुर जिले के रोडवेज बस स्टैंड पर बैठकर दोनों ने नशा किया. इसके बाद भेराराम ने अपने साले मोतीराम को बताया कि अरबन बैंक में बहुत सारे रुपए हैं. इसके बाद दोनों रात 2-3 बजे लोहे का सरिया घर से लेकर आए और दीवार को धीरे-धीरे तोडकर बैंक के अंदर घुस गए. बैंक में उन्होंने अलमारियां खंगालने के बाद सरिए से स्ट्रोंग रूम की दीवार तोड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए. उसी समय पुलिस की गाड़ी के सायरन की आवाज सुन दोनों घबरा गए और मौके से फरार हो गए.


हनुमानजी ने ऐसे की पुलिस की मदद


थाना अधिकारी शैतान सिंह ने बताया कि मोतीराम की पकड़ उसके हाथ पर बने टैटू से हुई थी. क्योंकि पहले इस क्षेत्र में जो चोरियां हुई थीं उनके सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों का चेहरा तो ढका हुआ दिखा लेकिन एक के हाथ पर हनुमान जी का टैटू बना हुआ था. इससे उसकी पहचान हो पाई. 


ये भी पढ़ें-


Rajasthan News: Omicron पर अफवाह फैलाना जोधपुर के युवक को पड़ा भारी, जानिए पुलिस ने उसके साथ क्या किया


Bihar Crime: बेगूसराय में व्यवसायी के घर 50 लाख का डाका, बंधक बनाया, विरोध करने पर युवक को चाकू भी मारा