Udaipur Police News: देशभर में पर्यटक अलग-अलग जगह घूमने के लिए जाते हैं. वहां उनके साथ कोई क्रिमिनल या अन्य कोई अवांछित घटना घटित होती है तो पुलिस थानों को सर्च करते हैं. कई बार पुलिस थाने घटना की जगह से दूर होते हैं ऐसे में कम समय और डर के कारण पर्यटक थानों तक नहीं पहुंच पाते, लेकिन अब उदयपुर में ऐसा नहीं होगा. यहां अब थाना खुद चलकर पर्यटन स्थलों पर आ चुका है. राजस्थान में पहली बार उदयपुर पुलिस ने एक पहल शुरू की है, जिसमें उदयपुर के 5 पर्यटन स्थलों पर पुलिस बूथ लग गए है. अब अगर किसी पर्यटकों को कोई परेशानी या शिकायत करनी हो तो पुलिस थाने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 


बूथ से ही शिकायत का समाधान होगा


यह पांच बूथ शहर के मुख्य पर्यटन स्थलों पर बनाए गए हैं, जहां सुबह से लेकर रात 10 बजे तक पुलिसकर्मी तैनात होंगे. किसी भी पर्यटक को कोई परेशानी हुई तो वह पुलिस थाने नहीं जाकर बूथ में बैठे पुलिसकर्मी को बता सकते हैं. गंभीर मामला हुआ तो थाने की पुलिस पर्यटकों के पास आएगी और मामले का निस्तारण करेगी. यही नहीं बूथ होने पर पर्यटन स्थलों पर होने वाली चोरी, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ सहित अन्य वारदातें पुलिस की मौजूदगी होने के कारण नहीं हो पाएगी. अब पर्यटक आराम से अपने आपको सुरक्षित महसूस कर पाएंगे. 


बूथ से फीडबैक लेकर समस्याओं पर नियंत्रण पॉलिसी


दरअसल पर्यटन स्थलों पर कई अलग-अलग प्रकार की छोटी घटनाएं हो जाती है जो थाने तक नहीं जाने से पुलिस को जानकारी नहीं हो पाती है. इस वजह से ऐसी घटनाओं का नियंत्रण नहीं हो पाता. इस बूथ पर पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे और आने वाली शिकायत पर खुद नजर रखेंगे. इसका डेटा कलेक्ट होगा और थाना पुलिस के पास जाएगा. फिर उन घटनाओं पर नियंत्रण के लिए थाना पुलिस कार्रवाई करेगी, जिससे पर्यटकों को काफी फायदा मिलेगा. एसपी विकास कुमार ने बताया कि इन केंद्रों की स्थापना के बाद पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी. अब वह अपनी किसी भी प्रकार की परेशानी तुरंत पुलिस को बता पाएगी और हाथों-हाथ निस्तारण हो पाएगा.


Sachin Pilot: भरतपुर में सचिन पायलट की जनता से अपील, बोले- 'पिछली बार एक हाथ से दिया था आशीर्वाद, इस बार दोनों से दें'