Rajasthan: उदयपुर में लाखों रुपये के सोने के बिस्किट और नकदी बरामद, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
Rajasthan Crime News: लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर उदयपुर पुलिस एक्शन मोड में है. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.
Rajasthan News Today: राजस्थान में सभी सियासी दलों ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था कायम रहे और मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन विभाग एक्शन मोड में हैं. इसी क्रम में उदयपुर पुलिस भी एक्शन मोड में है. उदयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये के सोने के बिस्किट और नकद राशि जब्त की है. इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है.
यह कार्रवाई उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना पुलिस ने की है. पुलिस पूछताछ में आरोपी युवकों ने बताया कि जब्त किए गए सोने के बिस्किट और नकदी राशि गुजरात लेकर आ रहे थे.थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस टीम नाकाबंदी लगातार तलाशी अभियान चला रही है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने खेरवाड़ाथाना क्षेत्र के आई रानी रोड पर नाकाबंदी कर अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक सफेद रंग की कार अहमदाबाद से खेरवाड़ा की तरफ आ रही है, जिसमे अवैध रूप से सोना ले जाया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर थानाधिकारी मय जाब्ता के साथ मौके पर नाकाबंदी कर सतर्कता के साथ चेकिंग शुरू कर दिया गया. कुछ देर बाद मुखबिर सूचना के मुताबिक, एक सफेद रंग की कार आती हुई दिखाई दी. संदिग्ध कार को मौके पर रोक कर तलाशी ली गई, तो उसमें तीन व्यक्ति बैठे हुए थे.
आरोपियों के पास से नकदी और सोना बरामद
मौके पर पुलिस ने संदिग्धों के साथ वाहन की तलाशी ली. कार सवारों में से एक महेश पटेल के पास सोने के बिस्किट मिले, जिसका वजन 545 ग्राम निकला. इसका अलावा 65 हजार रुपये नकद मिला. सोने के कागजात के संबंध में पूछताछ की गई तो वह कोई वैध दस्तावेज दिखाने में असमर्थ. पुलिस सोना और नकदी जब्त कर महेश के साथ उसके अन्य दो साथियों हरीश और शंकर को हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: करण सिंह उचियारड़ा के नामांकन सभा में अशोक गहलोत का BJP पर निशाना, 'अबकी बार जीते तो...'