Udaipur Crime News: राजस्थान के उदयपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस कांस्टेबल ने अपनी ही पत्नी पर सर्विस रिवॉल्वर से फायर कर दिया, जिससे गोली महिला के आर-पार निकल गई. आरोपी ने ससुर सहित ससुराल पक्ष के सामने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. फायरिंग के बाद वह मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर एसपी भुवन भूषण यादव ने आरोपी कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. अब कांस्टेबल की तलाश की जा रही है.
'आऊंगा तो लाशों के ढेर बिछा दूंगा'
कांस्टेबल का नाम मुकेश कुमार सालवी है और शहर के पास स्थित टीडी पुलिस थाने में पिछले 5 साल से लगा हुआ है. साल 2015 में वह पुलिस में भर्ती हुआ था. उसकी पत्नी खुशबू पिछले 3 महीने से अपने पीहर खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के नयागांव में रह रही थी. कांस्टेबल मुकेश ने रात को पत्नी खुशबू को मैसेज किया था कि मैं कभी भी आऊंगा और तेरे साथ कई लाशों के ढेर बिछा दूंगा. यह मैसेज खुशबू और उसके पिता ने धमकी समझ कर नजरअंदाज कर दिया. इसके बाद ही यह वारदात हो गई.
कांस्टेबल ने दिन में थाने के मालखाने से रिवॉल्वर निकाली. रिवॉल्वर लेकर दिन में खुशबू से मिलने नयागांव उसके पिता के घर पहुंचा. खुशबू दूसरी मंजिल से नीचे उतर रही थी, उसी समय कांस्टेबल ने फायर कर दिया. खुशबू के कंधे से गोली आर-पार निकल गई. इसके बाद कांस्टेबल ने अपनी कार वहीं छोड़ी और भाग गया. खुशबू को परिवार के सदस्य गाड़ी मसे हॉस्पिटल लेकर गए जहां, उसका इलाज चल रहा है.
वारदात के पीछे यह थी वजह
खुशबू के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि कांस्टेबल दामाद और बेटी, दोनों रीट की तैयारी कर रहे हैं. तीन महीने पहले ही बेटी दामाद को छोड़कर घर आ गई थी. दामाद उसके चरित्र पर संदेह करता था. उसके साथ मारपीट और टॉर्चर भी करता था. मोबाइल के नंबर निकाल कर चेक करता था. इसी कारण वह उसे छोड़कर मायके आ गई थी.
एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि कांस्टेबल मुकेश कुमार FC 2640 तैनाती थाना टीडी द्वारा अपनी पत्नी खुशबू पर टीडी थाने की सर्विस पिस्टल से फायर करने पर थाना खेरवाड़ा में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है. प्रकरण की गंभीरता को देखते कांस्टेबल मुकेश कुमार को निलंबित किया गया है. विभागीय जांच डीएसपी शिप्रा राजावत को दी गई है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान की इस योजना के बच्चों को आज पैसे भेजेंगे सीएम अशोक गहलोत, लाभार्थियों से करेंगे संवाद