Udaipur News: उदयपुर पुलिस पर एक बार फिर बदमाशों ने हमला कर दिया है. पुलिस एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने उसी के घर दबिश देने पहुंची थी कि बदमाशों ने पथराव किया और लट्ठ से मारपीट की. बड़ी बात यह है कि बदमाश पुलिस जीप को तक लेकर भाग गए. इस वारदात में एक पुलिसकर्मी ड्राइवर घायल हुए है. इससे पहले ग्रामीण क्षेत्र के ही मांडवा थाने के हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए पुलिस गई थी. जहां पुलिस के साथ मारपीट, फायरिंग हुई थी जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे. 20 दिन पहले ही यह वारदात हुई थी और एक बार फिर हो गई. 


यह हुई थी वारदात
पहाड़ा थानाधिकारी सुनील चांवला ने एबीपी को बताया कि मनसा राम और गंगा राम दोनों थाने के हिस्ट्रीशीटर है. गंगा राम मारपीट के मामले में नामजद था. इसे पकड़ने के लिए गत रात करीब 1 बजे उसके गांव कंदई में दबिश देने के लिए जाब्ते के साथ पहुंचे थे. उसका घर जो कि झोपड़ी थी वहां जाब्ते के साथ पहुंचे. वहीं पुलिस जीप थोड़ी दूर खड़ी की थी और साथ मे कांस्टेबल ड्राइवर था. 


हिस्ट्रीशीटर गंगा राम और मनसा राम जीप के पास पहुंचे और कांस्टेबल ड्राइवर के साथ मारपीट की. उनके साथ अन्य लोग भी थे. फिर वह पुलिस जीप लेकर भागे और कुछ दूर जाकर जीप छोड़ी और फरार हो गए. एसपी विकास कुमार ने बताया कि मामले को लेकर आरोपियों की तलाश की जा रही है. फिलहाल अभी तक कोई आरोपी गिरफ्त में नहीं आया है.


पहली मारपीट के आरोपी भी नहीं आए गिरफ्त में
इसके पहले मांडवा थाना पुलिस थाने के ही हिस्ट्रीशीटर रणीया को पकड़ने के लिए पुलिस उसके गांव में दबिश देने पहुंची थी. पहले से घात लगाकर बैठे रणीया और उसकी गैंग ने पुलिस पर हमला कर दिया था. इस मामले में पत्थरबाजी के साथ फायरिंग भी हुई थी. यह भी सामने आया था कि पुलिस की बंदूक भी लेकर भागे थे. मामले में पुलिस ने अब तक रणीया के गुर्गों को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन रणीया अब तक पुलिस के हाथ नहीं आया है.


ये भी पढ़ें: PM Modi Rajasthan Visit: 8 महीने में छठी बार राजस्थान पहुंचे पीएम मोदी, पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में किए दर्शन