Rajasthan Election 2023: आचार संहिता के बीच उदयपुर पुलिस का एक्शन, कार से करीब ढाई करोड़ रुपये कैश किया बरामद
Udaipur Police: उदयपुर पुलिस चुनाव के मद्देनरज लगातार सतर्कता बरत रही है. आचार संहिता लगने पर पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
Udaipur News: राजस्थान विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान होते ही सभी पार्यियां एक्टिव हो गई हैं. चुनाव के दौरान पैसों के लेनदेन और हवाला कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार नजर बनाए हुए है. उदयपुर में पिछले 15 दिन से इस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है. तलाशी अभियान के दौरान उदयपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस को तलाशी के दौरान एक कार से बड़ी मात्रा में नोटों की गड्डियां बरामद की है, जिसे कार के सीट के नीचे छिपा कर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के दौरान सभी को सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं. इसी क्रम में खेरवाड़ा थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला और थाना टीम ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान एक कार में तहखाना बनाकर अवैध रुप से नोट ले जाए जा रहे थे, जिसको जब्त कर लिया गया है. इसकी कुल कीमत 2 करोड़ 46 लाख रुपये हैं. इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस को देख भागने लगे आरोपी
पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि टीम को सूचना मिली की एक कार भारी मात्रा में कैश भरकर उदयपुर की तरफ से निकली है. जिसको पकड़ने के लिए खेरवाड़ा में टीम द्वारा नाकेबंदी की गई. संदिग्ध वाहन मौके पर पहुंच कर नाकेबंदी को क्रॉस कर भागने लगा, जिसे टीम द्वारा पीछा कर रोका गया. कार में मौजूद गुजरात के वीरानगर निवासी जिलेश पटेल और गुजरात के मेरवाड़ा निवासी जयसिंह का आचरण संदिग्ध लगा. उन्हें थाने पर लाकर स्वतंत्र गवाहों के सामने सख्ती से पूछताछ की. जिसमें उन्होंने सीट के नीचे कैविटी बनाकर नोट छिपाए जाने की बात स्वीकर की, जिसे स्वतंत्र गवाहों के समक्ष चेक किया गया. इसमें भारी मात्रा में नकदी भरी मिली.
'नोटों की बैंक में कराई गई गिनती'
पुलिस के मुताबिक, नकदी संदिग्ध लगने पर गवाहों के समक्ष वीडियोग्राफी कर इसे निकाला गया. राशि ज्यादा होने के कारण खेरवाड़ा की एसबीआई चेस्ट ब्रांच ले जाया गया. जहां बैंक में बंडलों की गिनती की गई, जहां करीब 2 करोड़ 46 लाख रुपए निकले. उन्होंने बताया कि राशि किसकी है, ये कहां ले जाई जा रही थी? इसको लेकर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 30 हजार लोगों को किया गया पाबंद, तैनात होंगे 6 हजार पुलिसकर्मी