Udaipur Murder Case: उदयपुर पुलिस ने माहौल बिगाड़ने वाला वीडियो सोशल मीडिया से हटवाया, लोगों से की ये अपील
उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने आमजन से अपील की है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने व साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाला कोई वीडियो व पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर न करें.
Udaipur Murder Case: उदयपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले वीडियो को फेसबुक पेज से हटवा दिया है, ताकि शहर में सांप्रदायिक सौहार्द्र व शांति व्यवस्था बनी रहे. पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक व्यक्ति ने उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड का महिमा मंडन करने वाला वीडियो पोस्ट किया था, जिसका विभिन्न लोगों द्वारा समर्थन किया जा रहा था. इससे साम्प्रदायिक सौहार्द्र व आपसी भाईचारा बिगड़ने की आशंका थी. पुलिस ने बताया कि जिसने यह वीडियो अपलोड किया था, उसकी पहचान की जा रही है.
ऐसे वीडियो शेयर न करने की अपील
उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फेसबुक को कथित तौर पर साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाले वीडियो को संबंधित फेसबुक पेज से हटाने के लिए लिखा व वीडियो को संबंधित पेज से तुरंत प्रभाव से हटवाया गया. शर्मा ने आमजन से अपील की है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने व साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाला कोई वीडियो व पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर न करें.
कन्हैयालाल की हुई थी हत्या
गौरतलब है कि बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए कथित विवादित बयान का सोशल मीडिया पर समर्थन करने पर उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल की दो युवकों ने धमकी के बाद 28 जून को चाकू से हमला कर निर्मम हत्या कर दी थी. बाद में उन्होंने घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था.दोनों आरोपियों को राजसमंद के भीम क्षेत्र में पकड़ा गया था.
ये भी पढ़ें