Rajasthan: चार्ज लेने के अगले दिन ही SP भुवन भूषण अपराधियों पर की स्ट्राइक! घरों में घुसकर की ताबड़तोड़ कार्रवाई
Udaipur Crime: IPS भुवन भूषण यादव ने उदयपुर एसपी का चार्ज लेने के अगले दिन अपराधियों पर स्ट्राइक कर दी. पुलिस ने घरों में घुसकर अपराधियों को उठाया. बड़ी बात यह है की कार्रवाई में एसपी खुद मौके पर थे.
Udaipur News: आईपीएस विकास कुमार के ट्रांसफर होने के बाद शनिवार को उदयपुर एसपी पड़ पर तैनात हुए आईपीएस भुवन भूषण यादव ने आते ही अपने तेवर दिखा दिए. सोमवार सुबह एक साथ बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ते ने अपराधियो के घरों में दबिश दी और वहां से अपराधियों को उठाया. बड़ी बात यह कि कार्रवाई के दौरान एसपी भुवन भूषण यादव खुद मौके पर थे और कार्रवाई को अंजाम दिया. अभी अपराधियों के गिरफ्तारी की संख्या सामने नहीं आई है, लेकिन संभावना है कि अब तक 30 से ज्यादा आरोपियों को दबोचकर थाने लाया गया है. बता दें कि उदयपुर पुलिस पर पिछले एक माह में लगातार दो बार हमले हो चुके हैं और पुलिसकर्मियों के साथ अपराधियों ने मारपीट की है. ऐसे में पुलिस का सख्त रवैया सामने आ रहा है.
यह हुई कार्रवाई
शनिवार को एसपी भुवन भूषण यादव ने उदयपुर एसपी का पद संभाला था. अपनी प्राथमिकताओं में अपराधियों पर धरपकड़ कर कानून व्यवस्था बनाए रखने और साइबर क्राइम पर लगाम कसना बताया था. इसी क्रम में आज सुबह तड़के एक साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी थाना स्तर पर टीमें बनाई और अलग-अलग जगहों पर छापे मारे. अपराधी पहले से चिन्हित थे जिसमें वारंटी, मुकदमों वांछित सहित अन्य थे. सभी टीमें उनके ठिकानों और उनके घर पहुंची. वहां अपराधियों के मिलने पर उन्हें दबोचा और संबंधित पुलिस थाने लाकर कार्रवाई की गई. थाना पुलिस के साथ एसपी भुवन भूषण यादव भी थे. उन्हीं के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
'अपराधी घर सोएगा तो मन में डर रहेगा कि पुलिस कभी भी आ सकती है'
एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि आज सुबह अपराधियों के धरपकड़ का अभियान चलाया गया है. जिसमें पूरे जिले में थाना स्तर पर टीमें बनाई गई. हिस्ट्रीशीटर, वारंटी, मुकदमों में वांछित अपराधियों को दबोचा और थाने लेकर आए हैं. अब उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि ऐसे अभियान से आरोपियों में डर रहता हैं. अब जो बच गए हैं वह घर आकर सोएंगे तो उनके मन मे डर रहेगा कि कही पुलिस ना आ जाए. ऐसा ही डर अपराधियों में होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: REET Paper Leak: पेपर लीक मामले में जयपुर समेत कई ठिकानों पर ED की रेड, करोड़ों के लेनदेन की आशंका