Udaipur Police Strike: इस हफ्ते बड़े VVIP मूवमेंट्स के तहत अपराधियों पर 'स्ट्राइक', एक दिन में 139 हार्डकोर गिरफ्तार
उदयपुर पुलिस ने इस सप्ताह शहर में होने वाले कई बड़े इवेंट्स के मद्देनजर अपराधियों पर स्ट्राइक शुरू कर दी है. पुलिस ने एक दिन में 139 हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
Udaipur Police Strike: उदयपुर पुलिस रविवार सुबह से लेकर रात तक एक्शन मोड पर रही. पुलिस ने सुबह 5 बजे से ही अपराधियों पर स्ट्राइक शुरू कर दी जिसकी कार्रवाई रात तक चलती रही. पुलिस की टीमों ने शहर के 139 हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस स्ट्राइक के पीछे इस सप्ताह शहर में बड़े इवेंट और बड़े वीवीआईपी मूवमेंट जिसमें बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की कथा, नवसंवत्सर कार्यक्रम, जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit) और मेवाड़ फेस्टिवल (Mewar Festival) होने जा रहे हैं.
ऐसे में अपराधी किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना को अंजाम न दें इसके लिए पुलिस ने यह धरपकड़ कार्रवाई की है. एसपी विकास शर्मा ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर बदमाशों की धरपकड़ के लिए एएसपी चंद्रशील ठाकुर के नेतृत्व में 12 थानों की 100 टीमें बनाई गई थी. पुलिस की इन टीमों द्वारा रविवार अलसुबह जिले भर में बदमाशों के खेमे में दबिश दी गई. इस कार्रवाई में जिले के समस्त थाना अधिकारी समेत करीब 500 पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे.
NDPS, आर्म्स और एक्साइज एक्ट के तहत कार्रवाई
एसपी विकास शर्मा ने जानकारी दी कि गठित टीमों ने12 थाना क्षेत्रों में हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी. इस कार्रवाई के दौरान कुल 139 हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई में थाना सूरजपोल में 19, अंबामाता में 28, सवीना में 20, हिरण मगरी में 13, गोवर्धन विलास में 12, नाई में 10, सुखेर, प्रतापनगर और भूपालपुरा में 9-9, धानमंडी में 5, हाथीपोल में 4 और घंटाघर में 1 कुल 139 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इस कार्रवाई में आर्म्स एक्ट के तहत 10, एनडीपीएस और एक्साइज एक्ट के तहत एक-एक कार्रवाई की गई. इसके अलावा 7 वारंटी भी पकड़े गए हैं. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस समय-समय पर बदमाशों खिलाफ लगातार कार्रवाई करती रहेगी.
आसमान से भी रहेगी हर मूवमेंट पर नजर
बता दें कि पुलिस हर तरह से सुरक्षा पुख्ता करने में जुटी हुई है. हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार पर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. यही नहीं आसमान से भी हर मूवमेंट पर नजर रखने के लिए पुलिस ने ट्रायल किया है. यह ट्रायल नेत्रा ड्रोन से हुआ है. पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर पूरे शहर की छतों और संदिग्ध एरिया में नजर घुमाई है. यह कार्रवाई पूरे सप्ताह चलेगी. मुख्य कार्यक्रम के समय विशेष तौर पर धअयान दिया जाएगा.