Rajasthan News: उदयपुर में सर्व समाज का विरोध प्रदर्शन, भीलवाड़ा गैंग रैप-हत्याकांड मामले में रखीं ये मांगें
Udaipur: भीलवाड़ा जिले में नाबालिग के साथ गैंगरेप और फिर उसकी नृसांश हत्या को लेकर प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी क्रम में उदयपुर में सर्व समाज ने भी जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया हैं
Udaipur News: भीलवाड़ा ने नाबालिग के साथ गैंग रैप और फिर भट्टी ने जलाने जैसे नृसंश हत्याकांड मामले ने पूरे राजस्थान को झंगझोर कर रखा हुआ है. मामले में राजनीति भी हावी हो रही है क्यों की भाजपा कांग्रेस सरकार को घेरे हुए हैं. विभिन्न संगठनों का प्रदेशभर में गुस्सा फूट पड़ा है. इसी क्रम में आज उदयपुर ने विभिन्न संगठनों ने जिला कलेक्ट्री पर विरोध प्रदर्शन करते हुए गैंग रैप और फिर हत्याकांड मामले ने प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगे रखी.
यह रखी मांग
उदयपुर जिला कलेक्ट्री के सामने मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, गुर्जर समाज संघ सहित कई संगठनों ने प्रदर्शन किया और फिर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर अपनी मांगे रखी गई. उन्होंने कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने और परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग रखी. गुर्जर महासंघ के भूपेंद्र सिंह धायभाई ने कहा कि राजस्थान के भीलवाड़ा में हुई इस घटना में पूरे देश को शर्मसार किया है. जिस तरह से एक मासूम के साथ गैंग रेप कर उसे भट्टी में जला दिया गया. ऐसे में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. जल्द परिवार को न्याय मिलना चाहिए.
जनप्रतिनिधियों ने चुप्पी क्यों साध रखी हैं
वहीं क्षत्रिय महासभा के चंद्रवीर सिंह करेलिया ने कहा कि राजस्थान में इस तरह की घटनाएं हो जाती है और जनप्रतिनिधियो ने अभी तक चुप्पी साध रखी है. विभिन्न पार्टियां सिर्फ राजनीति करते हैं जबकि इस मुद्दे को उन्हें भी पुर जोर तरीके से उठाना चाहिए. जिससे को परिवार को न्याय मिल सके. कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर आरोपियों को जल्द फांसी दिलवाने और परिवार को उचित न्याय दिलवाने की मांग रखी है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: भारत में शादी को हो चुके हैं कई साल, अब तक नागरिकता नहीं मिलने से पाकिस्तानी महिलाएं परेशान