Udaipur News: राजस्थान में झीलों नगरी उदयपुर में पर्यटन की दृष्टि से देखते हुए कई काम किए जा रहे हैं. ऐसे ही कामों में से एक है उदयपुर रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार. पर्यटकों और क्षेत्रीय लोगों को रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं देने का काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि उदयपुर सिटी स्टेशन को पूरी तरह से एयरपोर्ट जैसा निखारा जाएगा. उदयपुर के इस सिटी स्टेशन में ऐसी सुविधाएं होगी जो देश के बड़े शहरों से तुलना करें तो कुछ ही स्टेशनों में देखने को मिलेंगी. बता दें कि सोमवार को स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी आए थे. उन्होंने बताया था कि हम स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बना रहे हैं. 


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि उदयपुर स्टेशन पर देश का सबसे बड़ा रूफ प्लाजा बनाया जा रहा है. इतना बड़ा रूफ प्लाजा किसी भी स्टेशन पर नहीं होगा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार स्टेशन पर 5200 स्क्वायर मीटर एरिया में यह रूफ प्लाजा बनेगा, जिसकी चौड़ाई 72 मीटर होगी. इसमें शोपिंग मॉल और फूड कियोस्क होंगे. बड़ी बात यह कि शोपिंग मॉल से किसी भी प्लेटफार्म पर सीधे जा सकेंगे. इसके अलावा स्टेशन में प्रवेश के दोनों तरफ प्रत्येक गेट पर सेंसर बेस्ड एक्सेस कंट्रोल होगा, जोकि टिकट होने पर ही ओपन होगा. साथ ही प्रत्येक व्यक्ति की अलग अलग एंट्री होगी. सीसीटीवी कैमरों से उनकी पहचान भी की जाएगी.
 
ट्रेन की आवाज नहीं करेगी परेशान
हम स्टेशन पर जाते हैं और सबसे ज्यादा परेशानी ट्रेन की तेज आवाज से होती है. लेकिन उदयपुर सिटी स्टेशन पर नहीं होगा. रेलवे अधिकारियों का कहना इस स्टेशन पर नोइस बेरियर स्ट्रक्चर होगा. कोंकोर एरिया जहां सब ज्यादा भीड़ होती है, वहां ट्रेन की तेज आवाज नहीं आएगी. इसके अलाव दोनों गेट पर 1000 से ज्यादा वाहनों की पार्किंग व्यवस्था होगी. साथ ही 1000 लोगों के लिए वेटिंग हाल बनेगा. इसके अलावा भी कई व्यवस्था होंगी. यह कार्य 354 करोड़ रुपए की की लागत से किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan News: राजस्थान के टोंक पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, श्री कल्याण जी मंदिर के दर्शन किए