Udaipur News: उदयपुर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, 305 करोड़ में एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जाएगा विकसित
राजस्थान के उदयपुर रेलवे स्टेशन पर कायाकल्प किया जाएगा. इसका निर्माण 305 करोड़ रुपये में होगा. यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी.
![Udaipur News: उदयपुर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, 305 करोड़ में एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जाएगा विकसित Udaipur railway station is being developed on the lines of airport Rajasthan News ANN Udaipur News: उदयपुर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, 305 करोड़ में एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जाएगा विकसित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/05/916348ed743a74e630819f2acaa8b4821662357519950449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: झीलों की नगरी उदयपुर में एक बड़ा नया अध्याय जुड़ने वाला है. यहां का रेलवे स्टेशन हूबहू एयरपोर्ट जैसा दिखाई देगा. 305 करोड़ रुपए में यहां ऐसे निर्माण कार्य होंगे जिससे पर्यटकों को हर सुख सुविधाए मिलेगी. यहां इस प्रकार का आयाम स्थापित होने अपने आप मे बड़ी बात है, क्योंकि वेस्टर्न रेलवे का यहां अंतिम छोर है. अब गुजरात मुम्बई से इसका जल्द जुड़ाव होने वाला है जिससे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी. ऐसे में इन यात्रियों का बेहतर स्वागत हो पाएगा.
तीन साल में हो जाएगा काम पूरा
उदयपुर का सिटी रेलवे स्टेशन 3 साल में एयरपोर्ट की तरह दिखेगा. इसका शिलान्यास हो चुका है और काम जल्द शुरू हो जाएगा. इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा. ताकि हर पर्यटक और अधिक आरामदायक और सुरक्षित महसूस कर सके. देशभर में 125 स्टेशनों के पुनर्विकास की योजना में उदयपुर एक है. इसमें दोनों गेट पर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा. पैदल मार्गों के नेटवर्क से वाणिज्यिक भूमि से आईएसबीटी के साथ कनेक्टिविटी स्टेशन में प्रवेश और निकास के लिए अलग व्यवस्था सहित यात्रियों के लिए आसान साइनेज भी शामिल हैं. करीब 40000 स्क्वायर मीटर में एक और दो नंबर गेट पर री-डवलपमेंट ऑफ स्टेशन बनेगा.
Rajasthan Weekly Weather Forecast: राजस्थान में फिर होगी भारी बारिश, बिजली गिरने की भी आशंका, इन जिलों में अलर्ट हुआ जारी
यह होंगे बड़े काम
प्रस्थान करने वाले यात्रियों के लिए हवाई अड्डे जैसा कॉनकोर्स और विश्व स्तरीय सुविधाएं. स्टेशन भवन में विभिन्न स्तरों पर आने और जाने वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग आवाजाही की व्यवस्था. बस स्टैंड सहित शहर और रेलवे स्टेशन के बीच बेहतर सड़क संपर्क होगा. स्टेशन भवन से जुड़ी कवर्ड पार्किंग होगी. दिव्यांगों के लिए लिफ्ट-रैंप सहित 100 प्रतिशत सुगम परिसर. इस काम को करने वाली कंपनी 60 साल तक रखरखाव का जिम्मा लेगी.
RSMSSB VDO Bharti 2022: राजस्थान VDO पद का इंटरव्यू शेड्यूल जारी, इस तारीख से शुरू होंगे साक्षात्कार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)