Rajasthan News: आज मेवाड़ और वागड़ दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, क्या हैं इसके राजनीतिक मायने?
Rajasthan Politics: वागड़ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के स्वागत की तैयारी की है. राजे की तरफ से सीएम रहते हुए वागड़ को क्या मिला इसका भी प्रचार किया जा रहा है.
![Rajasthan News: आज मेवाड़ और वागड़ दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, क्या हैं इसके राजनीतिक मायने? Udaipur Rajasthan Assembly Election 2023 Former CM Vasundhara Raje reach Beneshwar Dham Mewar and Vagad ANN Rajasthan News: आज मेवाड़ और वागड़ दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, क्या हैं इसके राजनीतिक मायने?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/05/fe71201df4026e0bfc081ca9380387601675586845479486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: लंबे समय के बाद आज राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Former CM Vasundhara Raje) मेवाड़ (Mewar) और वागड़ के दौरे रहेंगी. राजस्थान में इस साल चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) होने हैं और बीजेपी-कांग्रेस के केंद्रीय और राज्य के सभी बड़े नेता यहां आ चुके हैं. बीजेपी से सिर्फ वसुंधरा राजे का दौरा शेष बचा था, वह भी पूरा हो रहा है. राजे उदयपुर (Udaipur) में एक कार्यक्रम में भाग लेगीं और इसके बाद बेणेश्वर धाम पहुंचेगीं. बेणेश्वर धाम (Beneshwar Dham) में 11 फरवरी तक मेले का आयोजन हो रहा है. 4-5 फरवरी को विशेष मेले में हजारों की संख्या में आदिवासी इकट्ठे होंगे.
सुहानी सर्दी आंदोलन कार्यक्रम का समापन
सबसे पहले पूर्व सीएम वसुंधरा राजे उदयपुर पहुंचेगीं और यहां सलूम्बर तहसील में सुहानी सर्दी आंदोलन का समापन करेंगीं. दरअसल नमो विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण रातलिया द्वारा 8 साल पहले सुहानी सर्दी आंदोलन की शुरुआत की गयी थी. इसमें गरीब लोगों को सर्दी में गर्म कपड़े बांटे जाते हैं. यह आंदोलन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. इस कार्यक्रम के बाद राजे बेणेश्वर धाम जाएंगी. वागड़ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत की तैयारी की है. राजे की तरफ से सीएम रहते हुए वागड़ को क्या मिला इसका भी प्रचार किया जा रहा है.
इन कामों का किया जा रहा प्रचार
-महान संत मावजी महाराज का बेणेश्वर धाम में पेनोरमा
-डूंगरपुर में मेडिकल कॉलेज, बांसवाडा में गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय और भीमकोर बटालियन देश के इतिहास में पहली बार रोडवेज में यात्रा करने वाले आदिवासियो के लिये किराए में बीस फीसदी रियायत
-विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित कर इसे सरकारी समारोह के रूप में मनाने के आदेश
-पांच बोतल तक महुआ की शराब रखने की छूट और गरीब आदिवासियों के पच्चीस हजार मुकदमे वापस लिये
-टीएसपी क्षेत्र में साधारण प्रकृति के 2 वर्ष से कम सजा वाले मामलों को न्यायालय से वापस लेने का निर्णय लिया.
-मानगढ़ धाम को पहली बार राष्ट्रीय पहचान दिलवायी और काली बाई का पेनोरमा निर्माण टीएसपी क्षेत्र के लिए अलग से सर्विस कैडर का गठन
-टीएसपी क्षेत्र की मेधावी छात्राओं के लिए स्कूटी योजना
-मानगढ़ धाम पर गोविन्द गुरु की स्मृति में राष्ट्रीय जनजाति संग्रहालय स्थापित, सहित अन्य.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)