Rajasthan News: कांग्रेस में सचिन पायलट (Sachin Pilot) और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का खुलकर टकराव लंबे समय से देखा जा रहा है. अब वर्षों से एक ही पार्टी में रह रहे बीजेपी (Rajasthan BJP) के दो वरिष्ठ नेताओं का टकराव एक बार फिर सामने आया है. ऐसा तब है जब राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) होने वाले हैं. दरअसल 35 साल तक प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से विधायक और बीजेपी सरकार में मंत्री रहे नंदलाल मीणा (Nandlal Meena) ने उदयपुर शहर (Udaipur) से 20 साल से विधायक और पूर्व गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) पर बयान दे दिया है.
बताया कांग्रेस के लिए काम करने वाला
नंदलाल मीणा ने उन्हें पार्टी की पीठ में छुरा घोंपने वाला और कांग्रेस के लिए काम करने वाला बता दिया. ऐसे में राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया है. दरअसल नंदलाल मीणा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी और कटारिया के विरोधी माने जाते हैं. वे कटारिया पर पहले भी कई बार बयान दे चुके हैं. नंदलाल मीणा का 25 जनवरी को जन्मदिन था, उनको बधाई देने के लिए प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता प्रतापगढ़ पहुंचे थे.
क्या कहा नंदलाल मीणा ने
नंदलाल मीणा ने मीडिया से कहा कि कटारिया का कोई गुट है, वो तो मूर्ख है. कटारिया चुन्नू भाई की संस्था में काम करते थे जो कांग्रेस की थी. वर्ष 1977 में मुझे उदयपुर ग्रामीण से और उन्हें उदयपुर शहर से संघ का स्वयं सेवक होने की वजह से चयनित किया गया था. उन्हें लड़ाया गया और आज वे ही बीजेपी के पीछे छुरा लेकर घूम रहे हैं.
मीणा ने आगे कहा कि, आज सभी शेड्यूल कास्ट के लोग उनके (कटारिया) खिलाफ हैं, राजपूत खिलाफ हैं, मुसलमान और आदिवासी भी खिलाफ हैं. वे खिलाफ इसलिए है क्योंकि वह स्वार्थ की राजनीति करते हैं, जैसे धरियावद का चुनाव था, धरियावद की जनता और पार्टी कन्हैयालाल को उम्मीदवार चाहती, लेकिन पार्टी से टिकट हथियाया और ऐसे उम्मीदवार को लाए जिसका विधानसभा क्षेत्र में पंजीयन भी पूरा नहीं था.
बीटीपी को लेकर क्या कहा
प्रतापगढ़ टीएसपी क्षेत्र है, यहां डूंगरपुर, बांसवाड़ा की तरह बीटीपी पार्टी उभरकर सामने आ रही है. इसको लेकर नंदलाल ने कहा कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र है. पार्टियां बनेंगी, बिगड़ेगी और अगर कोई कुछ करता है तो अच्छी बात है, लेकिन कार्यकर्ता जिस पार्टी का निर्माण करें उसमें निष्ठा, लगन और सेवाभाव से काम करेंगे तो आगे बढ़ेंगे.