Rajasthan News: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut) दो दिन से राजस्थान के उदयपुर में ही हैं और इन दो दिनों में उन्होंने खास दिन को भी यही सेलिब्रेट किया है. 23 मार्च को कंगना ने अपना जन्मदिन उदयपुर (Udaipur) में ही मनाया है. वह बुधवार को उदयपुर में आ गईं थीं. इस दौरान उन्होंने सभी को चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) की बधाई देते हुए उपवास कौन रख रहा है यह पूछा था. इसके बाद होटल लीला में चली गईं थीं. उन्होंने यह भी कहा था कि मैं खुद नवरात्र के 9 दिन उपवास रख रही हूं, जन्मदिन पर भी उपवास रहेगा. दरअसल कंगना अपना जन्मदिन मनाने के लिए उदयपुर आईं थी. आइये जानते हैं कंगना रनौत ने अपना जन्मदिन कैसे मनाया.


श्रीनाथ की नगरी नाथद्वारा पहुंचकर किये दर्शन
कंगना रनौत गुरुवार को अपने जन्मदिन पर उदयपुर संभाग के राजसमन्द (Rajsamand) जिले के नाथद्वारा स्थिति श्रीनाथ जी के मंदिर पहुंचीं. वे पूरी सुरक्षा के साथ मंदिर के मोती महल चौक पहुंचीं, जहां अधिकारियों ने अगवानी कर उनका स्वागत किया. कंगना ने श्रीजी प्रभु व लालन प्रभु की राजभोग झांकी के दर्शन किए. दर्शन के बाद मंदिर परंपरा से भंडार अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने उपरना ओढ़ाकर और प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया. कंगना के आने की खबर मिलते ही मंदिर के रास्ते में भीड़ जमा हो गई. हर कोई कंगना की एक झलक पाने के लिए बेताब हो रहा.


मनाली पैतृक घर के लिए खरीदीं तस्वीर
लोगों की भीड़ जमा होने के बाद भी कुछ फैंस के साथ कंगना ने सेल्फी ली और कहा कि देश की संस्कृति का सम्मान करें और देश को आगे बढ़ाएं. कंगना ने अपने मनाली स्थित पैतृक मकान के लिए नाथद्वारा से श्रीनाथ प्रभु की तस्वीर भी खरीदी. इसके बाद वे उदयपुर के लिए निकलीं.


Rajasthan News Live: मानहानि केस में अशोक गहलोत पर फैसला आज, गजेंद्र सिंह शेखावत ने दर्ज कराया था मुकदमा