हाल ही में सुपर हिट हुई पुष्प द राइज मूवी के बारे में हर कोई जानता है. इसके डायलॉग से लेकर गाने भी काफी फेमस हुए थे लेकिन मूवी में एक सबसे दिलचस्प नजारा दूध के टैंकर में चंदन की सप्लाई का था. ऐसी ही तस्करी राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में शराब को लेकर सामने आई है. यह देखकर पुलिस भी चौंक गई क्योंकि दूध के टैंकर में 11 लाख रुपए की शराब मिली. पुलिस ने शराब को जब्त करके चालक को गिरफ्तार कर लिया है.


कैसे पकड़ा गया
बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि एक दूध का टैंकर उदयपुर की तरफ से आने वाला है जिसमें शराब भरी है. सूचना विश्वसनीय होने पर राजस्थान गुजरात सीमा हाईवे पर नाकाबंदी की गई. इस दौरान वाहनों की तलाश शुरू की गई. उदयपुर की ओर से आ रहे एक गुजरात नंबर के दूध टैंकर को रुकवाया गया. जब चालक से पूछा गया कि इसमें क्या भरा है तो उसने दूध भरा होना बताया. इसके बाद चालक को नीचे उतरने के लिए कहा गया. 




Bhilwara News: भीलवाड़ा में तनाव के बाद STF और पुलिस बल तैनात, एक हमलावर गिरफ्तार, 8 नामजद की तलाश जारी


दूध टैंकर के अंदर शराब
पुलिस ने दूध टैंकर का ढक्कन खोलकर चेक किया तो उसके अंदर शराब के कर्टन मिले और अन्य कोई सामान नहीं मिला. टैंकर में रखी शराब के कर्टन को बाहर निकालकर गिनती की गई तो कुल 126 कर्टन पाए गए जिसकी बाजार कीमत करीब 11 लाख रुपए बताई जा रही है. हरियाणा के सोनीपत निवासी सुमित जोगी को गिरफ्तार कर के शराब के कर्टन जब्त किए. आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.


गुजरात जा रहा था
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, इस शराब को गुजरात की सीमा में जाने के बाद एक होटल पर पहुंचाना था. पुलिस ने शराब के साथ टैंकर को भी जब्त कर लिया है और ड्राइवर से पूछताछ के आधार पर तस्करों के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है. बता दें कि अभी शादियों का सीजन चल रहा है जिसकी वजह से गुजरात में शराब तस्करी बढ़ गई है.


पांच दिन में तीसरी कार्रवाई
बता दें कि पांच दिन में शराब तस्करी पर उदयपुर और डूंगरपुर पुलिस की यह तीसरी कार्रवाई है. पांच दिन में कुल 1.36 करोड़ रुपए की शराब पकड़ी गई है. तीनों ही कार्रवाई में शराब की 1,617 पेटियां पकड़ी गई हैं. शराब की इन पेटियों का आंकड़ा काफी अधिक है. साफ है कि शराब तस्करी के लिए नेशनल हाईवे अभी अहम रूट बना हुआ है.


Nautapa 2022: नौ दिन तपेगी धरती, 25 मई से शुरू होगा नौतपा, पृथ्वी पर पड़ेगी सूर्य की सीधी किरण