Udaipur News: शादी समारोह से लौट रहीं विधायक प्रीति शक्तावत का एक्सीडेंट, डॉक्टरों ने दी ये जानकारी
Udaipur Road accident: डॉक्टरों ने बताया, विधायक के हाथ और पैर में अंदरूनी चोटें लगी हैं. उनकी मां के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर और एक पैर में चोट आई है. हालांकि दोनों की हालत खतरे से बाहर है.
![Udaipur News: शादी समारोह से लौट रहीं विधायक प्रीति शक्तावत का एक्सीडेंट, डॉक्टरों ने दी ये जानकारी Udaipur Rajasthan Car Road accident of MLA Preeti Shaktawat returning from wedding ceremony with mother ANN Udaipur News: शादी समारोह से लौट रहीं विधायक प्रीति शक्तावत का एक्सीडेंट, डॉक्टरों ने दी ये जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/96a12fa94cc57847f29197335d4bf9f31669957417576271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान में उदयपुर (Udaipur) जिले के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक प्रीति शक्तावत (MLA Preeti Shaktawat) का गुरुवार को एक्सीडेंट हो गया. वह अपनी मां के साथ एक शादी समारोह से उदयपुर लौट रहीं थीं. इस दौरान उदयपुर जिले के पास ही रणकपुर घाटे में उनकी कार से अन्य कार भिड़ गई. दुर्घटना (Road accident) के बाद उन्हें और उनकी मां को उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय (Maharana Bhupal Hospital) लाया गया. विधायक के एक्सीडेंट की खबर पाकर संभागीय आयुक्त और कलेक्टर समेत कई पुलिस अधिकारी हॉस्पिटल पहुंचे. वहीं हॉस्पिटल के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई.
क्या बताया विधायक ने
विधायक प्रीति ने मीडिया को बताया कि वे तेजसिंह बांसी के परिवार में शादी समारोह में मां के साथ गईं थीं. वहां से कार में मां, ड्राइवर और गनमैन के साथ उदयपुर लौट रही थीं. रणकपुर घाटा उतरते समय शाम 4 बजे सामने से कार आई जिसका चालक हड़बड़ा गया और दोनों कारें भिंड़ गईं. गनीमत रही कि तब कार की स्पीड करीब 25 किमी प्रति घंटे ही थी. एयरबैग खुलने से बड़ा हादसा टल गया.
डॉक्टरों ने क्या बताया
वहीं चिकित्सकों ने बताया कि विधायक प्रीति के हाथ और पैर में अंदरूनी चोटें लगी हैं. उनकी मां के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर और एक पैर में चोट आई है जिससे वह ठीक से नहीं चल पा रहीं थीं. हालांकि दोनों खतरे से बाहर हैं. भिड़ंत में दोनों कारों का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया. ड्राइवर जमील और गनमैन लालचंद शर्मा को भी मामूली चोटें आई हैं.
डेढ़ घंटे तक चला इलाज
विधायक प्रीति शक्तावत के हाराणा भूपाल चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही हॉस्पिटल संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, कलेक्टर ताराचंद मीणा सहित अधिकारी और कार्यकर्ता वहां पहुंचे. वरिष्ठ डॉक्टर की एक टीम भी पहले से हॉस्पिटल की इमरजेंसी में तैनात रही. विधायक के पहुंचते ही उनका इलाज शुरू किया गया जो डेढ़ घंटे तक चला और फिर वह घर गईं. बता दें कि वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से गजेंद्र सिंह शक्तावत विधायक थे जिनका निधन हो गया था. विधानसभा की सीट खाली होने के बाद उपचुनाव में उनकी पत्नी प्रीति शक्तावत खड़ी हुईं और जीत गईं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)