Udaipur News: सीकर में वकील के आत्मदाह मामले को लेकर वकीलों ने किया उग्र प्रदर्शन, सीएम गहलोत के नाम सौंपा ज्ञापन
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो और उनके खिलाफ कार्रवाई हो. ऐसा नहीं करने पर वकीलों की तरफ से आंदोलन किया जाएगा.
राजस्थान (Rajasthan) में सीकर (Sikar) जिले के खंडेला के एसडीएम कोर्ट चेंबर में वकील के आत्मदाह करने के मामले ने आंच पकड़ ली है. उदयपुर (Udaipur) में घटना को लेकर शुक्रवार सुबह वकील उग्र हो गए और जिला कलेक्ट्री से सामने प्रदर्शन किया. गुस्से में आए वकीलों ने कलेक्ट्री के सामने लगे बैरिकेट्स को गिरा दिए. वकीलों ने कलेक्ट्री के गेट पर चढ़कर नारेबाजी की. इस दौरान उनकी पुलिस से मामूली झड़प हुई. कुछ देर बाद मामला शांत हुआ और फिर वकीलों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगे रखी है.
रैली निकालकर नारेबाजी की
सीकर के खंडेला में गुरुवार को हादसा होने के बाद शुक्रवार सुबह अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में मीटिंग रखी. मीटिंग होने के बाद बड़ी संख्या में वकील कोर्ट से रैली निकाले और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्री तक पहुंचे. यहां आने से पहले ही पुलिस ने कलेक्ट्री मुख्य द्वार पर बैरिकेट्स लगा दिए और पुलिस बल तैनात कर दिया. एडवोकेट कलेक्ट्री पहुंचते ही उग्र हो गए. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ झड़प हो गई.
Jodhpur News: रेलवे के समपार फाटक पर खड़े लोगों से मंडल रेल प्रबंधक ने की बात, इस बात के लिए चेताया
बैरिकेट्स गिरा दिए
इधर कुछ वकील कलेक्ट्री के मुख्य गेट पर चढ़ गए और नारेबाजी करते रहे. इन सबके बीच में बैरिकेट्स आ रहे थे तो वकीलों ने उसे नीचे गिराया और गेट के दूसरी तरफ ले गए. 10 से 15 मिनट तक यह घटनाक्रम चलता रहा. इसके बाद अधिवक्ता शांत हुए फिर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को रखते हुए ज्ञापन दिया.
क्या मांगें रखी गईं
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा, सीकर के खंडेला में जो घटना हुई है वह निंदनीय है. उन्होंने आगे कहा कि, जो भी इस मामले में आरोपी है पुलिस जल्द से जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई करें और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे. ऐसा नहीं करने पर वकीलों की तरफ से आंदोलन किया जाएगा.
Rajasthan के सीकर में वकील ने खुद को लगाई आग, इलाज के दौरान मौत, पुलिस पर लगा ये आरोप