Udaipru News: उदयपुर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत, कहा- 'बीजेपी घबराई हुई है, शांति इनको हमज नहीं हो रही'
सीएम ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी घबराई हुई है, शांति इनको हजम नहीं हो रही. अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि बीजेपी को ऊपर से निर्देश हैं कि राजस्थान सरकार को बदनाम करो.
राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में होने वाले कांग्रेस के चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir) की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने उदयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि चिंतन शिविर की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 13, 14, 15 को देशभर के वरिष्ठ नेता आएंगे और जो भी निर्णय होंगे वे आपके सामने आएंगे. राजस्थान कांग्रेस होस्ट बन रही है, सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह भी है.
बीजेपी घबराई हुई-सीएम
मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी घबराई हुई है. बीजेपी का पूरे मुल्क में अभी कोई टार्गेट है तो वो राजस्थान है, इसीलिए आप देख रहे हैं कि दंगे भड़क रहे हैं. जब जेपी नड्डा आए थे तब भी मैंने कहा था कि ये आग लगाने आए हैं. करौली के अंदर आग लग गई. राजगढ़ में बोर्ड है बीजेपी का, 35 पार्षद में से 34 बीजेपी के हैं, प्रस्ताव पास किया सड़क चौड़ी करने का, सड़क चौड़ी की गई और बदनाम कांग्रेस को कर रहे हैं.
Udaipur News: एयरपोर्ट पर एक भी फ्लाइट नहीं हुई लैंड, सैकड़ों यात्री हुए परेशान, जानें पूरा मामला
हिंसा पर क्या कहा
सीएम ने कहा, कल जोधपुर में जो कुछ हुआ, कोई ऐसा मुद्दा नहीं था कि दंगा भड़कने की स्थिति आए. हम लोगों ने कहीं दंगा नहीं होने दिया. न करौली में, न राजगढ़ में, न जोधपुर में. इसीलिए कोई बड़ी घटना नहीं हुई, कोई हादसा नहीं हुआ. यूपी, बिहार, गुजरात के अंदर जो हुआ है वो इतिहास में काले अक्षरों में लिखा गया है. हमने यहां पुलिस को पूरा चाक-चौबंद किया हुआ है. इसी का परिणाम है कि करौली की घटना के बाद रामनवमी आई तो राजस्थान में सभी जगह सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर रामनवमी के जुलूसों का स्वागत किया और फूल बरसाए. उसी दिन देश के 7 राज्यों में दंगे भड़के हैं.
शांति हजम नहीं हो रही-सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा है कि गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली सभी जगह बुलडोजर चले हैं. वहां गरीबों पर क्या-क्या नहीं हुआ? यहां शांति रही तो यह शांति इनको हजम नहीं हो रही है. इनको ऊपर से निर्देश हैं कि राजस्थान सरकार को बदनाम करो. करौली में घटना के एक-डेढ़ घंटे बाद वहां शांति हो गई. पूरे देश के अंदर मीडिया अभी भी चला रहा है. जोधपुर की घटना में कल तमाम केंद्रीय मंत्री और पूर्व मंत्री सब उतर गए.
बदनाम करने का षड़यंत्र-सीएम
सीएम ने कहा कि, अभी मैंने सुना अब वो राष्ट्रीय कार्यकारिणी कर रहे हैं. अंदाजा लगा सकते हैं कि वे कितने घबराए हुए हैं. राजस्थान के नाम से ही इनकी नींद हराम हो रही है. इसलिए यहां मुख्यमंत्री और सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र चल रहा है. हम इनको इसमें कामयाब नहीं होने देंगे. अशोक गहलोत ने कहा है कि हमनें तय कर रखा है कि दंगा किसी कीमत पर नहीं हो. सभी के साथ समान व्यवहार किया जाएगा.
जोधपुर में शांति है-सीएम
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जोधपुर में अब शांति है, सद्भावना के प्रयास किए जा रहे हैं. जोधपुर में सदियों से प्रेम-भाईचारा रहा है. तनाव पैदा हुआ, छुटपुट घटनाएं भी हुईं, वो घटनाएं बंद हो गई हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि जोधपुर वासी अपनी विरासत संजोकर रखेंगे और वापस प्रेम और मोहब्बत के साथ नजदीक आएंगे.