Rajasthan News: राजनीति की सीढ़ी कहे जाने वाले छात्र संघ चुनाव (Rajasthan student union election) के राजस्थान में बिगुल बज चुके हैं. कोरोना महामारी के कारण दो साल से रुकी हुई इस राजनीतिक हलचल की एक बार फिर शुरुआत होने जा रही है. राज्य सरकार ने आदेश जारी कर 26 अगस्त को छात्र संघ चुनाव की वोटिंग की तारीख और अगले ही दिन 27 अगस्त को परिणाम जारी हो जाएंगे. छात्रसंघ चुनाव दो साल नहीं होने का कारण कोरोना महामारी था जिसमें महीनों तक कॉलेज बन्द रहे थे. 


इसलिए जरूरी है ये चुनाव
राजस्थान के लिए यह चुनाव बहुत जरूरी है क्योंकि अगले साल ही विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) होने वाले हैं. स्वाभाविक है कि छात्र संघ चुनाव का विधानसभा चुनाव में असर पड़ेगा क्योंकि रिपोर्ट्स की माने तो राजस्थान में 15 सरकारी विश्वविद्यालय हैं और 429 कॉलेज हैं जिसमें 8 लाख से ज्यादा वोटर हैं. ये सभी विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए अधिकृत हैं. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों इस चुनाव में अपना जोर लगाएंगे. इस चुनाव से पता चल जाएगा कि हवा का रुख किधर हो सकता है.


Nagaur Crime News: ज्वैलर्स शॉप पर दिनदहाड़े एक करोड़ की डकैती, भागे नकाबपोश बदमाश, बाजार में दहशत


नए छात्रों को रिझाने में लगे छात्र नेता
आदेश जारी होते ही राजस्थान की यूनिवर्सिटी में हलचल शुरू हो गई है. सभी प्रवेश लेने आ रहे नए छात्रों को रिझाने में लगे हुए हैं. उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी की बात करें तो यहां छात्रों ने अपनी दावेदारी भी रख दी है. एनएसयूआई और एबीवीपी के छात्र नेता गुट बनाकर नए प्रवेश लेने आ रहे छात्रों की मदद में लगे हुए हैं और अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं.


Rajasthan: राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में दो साल की छूट, CM गहलोत का एलान