राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में चल रहे कांग्रेस चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir) में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के संबोधन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि सोनिया गांधी के बयान से कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार होगा. सोनिया गांधी का संदेश बहुत ही मार्मिक था. 


सीएम अशोक गहलोत ने कहा, जिंदगी भर कांग्रेस ने नेताओं को बहुत कुछ दिया है अब बारी कांग्रेस नेताओं की है कि वे कांग्रेस के लिए क्या कर सकते हैं, उनकी क्या प्रतिबद्धता है और किस प्रकार से कांग्रेस की नीतियों कार्यक्रम और सिद्धांतों को जन-जन तक और खासकर युवाओं तक पहुंचाया जाए.


सभी को चिंतन का अवसर-सीएम
सीएम गहलोत ने कहा कि, शिविर में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हो रही है. शिविर में भाग लेने वाले तमाम नेता और कार्यकर्ता संकल्प लेकर अपने-अपने क्षेत्र में जाएंगे और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे. मेरा मानना है कि यह चिंतन शिविर कांग्रेस जनों, आम कार्यकर्ताओं, नेताओं के लिए भी चिंतन का अवसर देगा.


Rajasthan News: किसानों के लिए एमएसपी गारंटी कानून की मांग, कांग्रेस ने कहा- कर्जमाफी से कर्जमुक्ति’ हमारा लक्ष्य


दंगे भड़काने का काम हो रहा-सीएम
गहलोत ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि देश में आज चिंता और तनाव का माहौल है. न्यायपालिका दबाव में है, जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. देश में दंगे भड़काने का काम हो रहा है. इन सब मामलों को लेकर लोगों में भय का माहौल है, लेकिन लोग बोल नहीं पा रहे हैं, क्योंकि लोगों को राजद्रोह के मामले में फंसाकर उनकी बोलती बंद कर दी जाती है. सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है उस पर अब केंद्र सरकार को भी सोचना पड़ेगा.


देश पीएम को माफ नहीं करेगा-सीएम
गहलोत ने कहा कि, देश में कई जगह हिंसा और तनाव का माहौल है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न तो हिंसा की घटनाओं की निंदा कर रहे हैं न ही हिंसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं जबकि पूरा विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री से मांग कर रहा है कि वे राष्ट्र के नाम संबोधन करके ऐसी घटना और ऐसी घटना करने वाले लोगों की निंदा करें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को विपक्ष की मांग स्वीकार करनी चाहिए नहीं तो देश के लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे.


Updaipur News: उदयपुर में बनेगा प्रदेश का पहला पैंथर रेस्क्यू सेंटर, अब तक चिड़ियाघर में होता था इलाज