Udaipur News: पेड़ पर लगे फंदे से लटका मिला पैंथर, लोग लेते रहे सेल्फी, जानिए फिर क्या हुआ
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि, पेड़ पर बड़ा जानवर लटका हुआ है. गौर से देखा तो पैंथर दिखते ही लोग मौके से भाग गए. कुछ घंटे बाद वापस आए तो पैंथर अपनी जगह से नहीं हिला.
![Udaipur News: पेड़ पर लगे फंदे से लटका मिला पैंथर, लोग लेते रहे सेल्फी, जानिए फिर क्या हुआ Udaipur rajasthan Death of panther trapped in wire on Veerpura Kator road in Jaisamand ANN Udaipur News: पेड़ पर लगे फंदे से लटका मिला पैंथर, लोग लेते रहे सेल्फी, जानिए फिर क्या हुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/10/06c1e6e00b7e6d3c73c0739b0bfff787_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur News: उदयपुर शहर के पास जयसमंद क्षेत्र के वीरपुरा-कतोड़ गांव के मार्ग पर रविवार दोपहर को एक खेत के पास तार में पैंथर का शव लटका मिला. पहले तो लोग उसे जिंदा मानकर भाग गए लेकिन जब यकीन हो गया कि वो हिल नहीं रहा है और मर चुका है तो लोगों की भीड़ जमा हो गई. कोई उसके पास जाकर सेल्फी लेने लगा तो कोई वीडियो बनाने लगा. मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और पैंथर को लोहे के तार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बाद में इस बात पर विवाद छिड़ गया कि ये खेत की बाड़बंदी थी या किसी ने जाल लगाकर पैंथर का शिकार किया. ये इसलिए क्योंकि यहां के लोगों ने पिछले दिनों मवेशियों के शिकार की वजह से पैंथर से परेशान होकर कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया था.
लोग पैंथर के साथ लेने लगे सेल्फी
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह मार्ग पर जाते हुए दिखाई दिया कि पेड़ पर बड़ा जानवर लटका हुआ है. गौर से देखा तो पैंथर दिखते ही लोग मौके से भाग गए. कुछ घंटों बाद वापस आए तो पैंथर अपनी जगह से नहीं हिला. मृत अवस्था में उसे पाकर पास गए और ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. विभाग के अधिकारी आते उससे पहले युवा और बच्चे मृत पैंथर के साथ सेल्फी लेते रहे.
मामले की जांच की जा रही
इस बीच वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को दूर किया. अधिकार उसे तार से निकाल और सराड़ा तहसील लेकर गए जहां पशु चिकित्सकों ने उसका पोस्टमार्टम किया और फिर वन परिसर में अंतिम संस्कार किया गया. रेंजर सचिन शर्मा ने कहा कि घटना शनिवार रात की लग रही है, मामले की जांच कर रहे हैं. मृत पैंथर के बाल, नाखून और दांत सुरक्षित पाए गए हैं. हालांकि अधिकारी ये भी कह रहे हैं कि शिकार का मामला होता तो शिकारी पैंथर को ऐसे ही छोड़कर नहीं जाता.
ये भी पढ़ें:
Coronavirus Omicron Variant: राजस्थान में 9 जनवरी तक सामने आए ओमिक्रोन के इतने केस, लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)