G-20 summit In Udaipur: देश दुनिया में अपना नाम शीर्ष पर रखने वाले उदयपुर पर एक बड़ी जिम्मेदारी आने वाली है. जिम्मेदारी कहें या एक और तमगा हासिल होने वाला है. यहां विश्व की 20 बड़ी आर्थिक शक्तियों के राजनयिक आने वाले हैं जो यहां G-20 शिखर सम्मेलन-2023 शामिल होंगे. इसके लिए केंद्र से आज यानी सोमवार को एक दल आने वाला है जो यहां शिखर सम्मेलन से जुड़ी संभावनाएं तलाशेगा. इस दल में संयुक्त सचिव चरणजीत सिंह, ईनम गंभीर, रमेश बाबू, ओएसडी प्रवीण जाखड़, अंडर सेक्रटरी असीम अलवर शामिल हैं. 


उदयपुर में भी गठित हुआ दल
इसके लिए उदयपुर में भी दल गठित किया गया है जो केंद्र से आने वाले दल को यहां की हर सुविधाओं के बारे में बताने में सहयोग करेगा. इसके लिए उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने आदेश जारी किया जिसमें जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा सम्पूर्ण पर्यवेक्षण, टीएडीए उपायुक्त प्रोटोकॉल अधिकारी और पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना नोडल अधिकारी होगीं.


Rajasthan News: बिजली प्रोडक्शन बढ़ाएगी गहलोत सरकार, 3 नए थर्मल पावर प्लांट से बढ़ेगा प्रोडक्शन, होगा ये फायदा


दल यहां  तलाशेगा संभावना
दल अपने 25-27 जुलाई तक होने वाले दौरे में यहां सुरक्षा व्यवस्था, तैयारियों से लेकर मेहमानों के ठहरने, घूमने की हर चीज फाइनल करेगा. राजनयिकों को रुकवाने और बैठक के लिए जहां होटल लेक पैलेस, उदयविलास, लीला पैलेस, ताज अरावली, इंदर रेजीडेंसी और अनंता रिजोर्ट का निरीक्षण करेगा. वहीं भ्रमण के लिए जगमंदिर, रणकपुर जैन मंदिर, कुंभलगढ़, सरदारगढ़ किले को देखेगा. भारतीय संस्कृति को बताने के लिए शिल्पग्राम में कल्चरल प्रोग्राम भी होगा. जहां राजनयिक पांच राज्यों की संस्कृति देख सकेंगे. राजनयिकों की इस बैठक में सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों की आने वाली करीब 190 बैठकों का एजेंडा तैयार होगा. संभावनाओं की तैयारियों के लिए ही यहां केंद्र का दल आने वाला है.


Kota Crime News: सरपंच के घर चोरों ने ताला तोड़कर लाखों की चोरी, सबूत मिटाने के लिए किया ये चौंकाने वाला काम