Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) जिले के जिला कलेक्टर ने किसी भी क्षेत्र में किसी भी धर्म धार्मिक झंडे लगाने और धारा 144 को लेकर आदेश जारी किया है. इसके बाद राजस्थान की गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government)विपक्ष के निशाने पर आ गई है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मामले को हिंदुत्व से जोड़कर गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला है. उदयपुर जिले में धार्मिक ध्वज पर लगे प्रतिबंध के बाद  गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार (Rajasthan Government) पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुओं को टारगेट करना कांग्रेस की परमानेंट पॉलिटिकल पॉलिसी है और यह भगवा ध्वज के विरोधी हैं.


बागेश्वर धाम की धर्मसभा के बाद निषेधाज्ञा-शेखावत
शेखावत ने कहा कि अब उदयपुर में धार्मिक ध्वज लगाने के लिए प्रशासन से आज्ञा लेनी होगी. क्रोनोलॉजी समझिए कि बागेश्वर धाम की धर्मसभा के बाद यह निषेधाज्ञा जारी हुई है, यानी विशेष तौर पर यह आदेश भगवा ध्वज के लिए है. हिंदुओं को टारगेट करना कांग्रेस की परमानेंट पॉलिटिकल पॉलिसी है. ये भगवा ध्वजा के विरोधी हैं.






गहलोत के वादों पर किसी को भरोसा नहीं-शेखावत
भर्ती परीक्षा शुल्क में छूट का आदेश जारी नहीं होने पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने तंज कसते हुए कहा कि, गहलोत जी के वादों पर अब किसी को भरोसा नहीं रहा. कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष कह रहे हैं, भर्ती परीक्षाओं को नि:शुल्क करने को लेकर राज्य सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं हैं. मतलब सरकार ने शुल्क में छूट के बहाने से भर्तियां लटकाने का नया तरीका ढूंढ लिया है कि निर्देश ही न भेजो, प्रक्रिया स्वतः अटक जाएगी.


Rajasthan Weather Today: राजस्थान में दिन के साथ-साथ रातें भी होने लगी हैं गर्म, आज कुछ इलाकों में हो सकती है बारिश