Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) सरकार लगातार चिकित्सा क्षेत्र को मजबूत करती जा रही है. जहां एक तरफ निशुल्क दवा योजना के दायरे को बढ़ाया और सुविधाएं दी तो अब लगातार हॉस्पिटल में महंगी मशीनें उपलब्ध कराई जा रही हैं. उदयपुर (Udaipur) संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल चिकित्सालय (Maharana Bhupal Hospital) में कैंसर जैसी गंभीर जानलेवा बीमारियों की जल्द जांच हो जाए इसके लिए मशीन उपलब्ध कराई गई है. 


कौन सी मशीनें हैं
यह अत्याधुनिक उपकरण है स्लाइड स्कैनर (छह स्लाइड) फॉर डिजिटल पैथोलॉजी, डेका हैड माइक्रोस्कोप और एडवांस बाइनोकुलर माइक्रोस्कोप. ये तीनों पैथोलॉजी विभाग में इंस्टॉल भी हो चुकी हैं. बड़ी बात यह है कि यह मशीनें प्रदेश के किसी भी सरकारी हॉस्पिटल में नहीं हैं. मरीजों के साथ-साथ यह उदयपुर में रविन्द्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए भी फायदेमंद होगी.




विभागाध्यक्ष ने क्या बताया
हॉस्पिटल के पैथोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ. नमिता गोयल ने बताया कि, सभी उपकरण 94 लाख रुपए के हैं. ये कैंसर, मेलिग्नेंसी, इंफेक्शन समेत हर तरह के गंभीर रोगों से जुड़े मरीजों की जांच और इलाज में उपयोग में लाए जाएंगे. साथ ही मेडिकल के छात्रों को भी एक्स्ट्रा नॉलेज मिलेगी. सबसे खास बात यह है कि इन उपकरणों में स्लाइड की जांच के साथ ही स्थानीय डॉक्टर रोग की स्थिति और उपचार पर देश-दुनिया के विशेषज्ञों से ऑनलाइन बातचीत भी कर सकेंगे. मरीजों-तीमारदारों को ये राहत मिलेगी कि सैंपल बाजार या दूसरे शहरों में भेजने और जांच रिपोर्ट आने का समय बचेगा. ऐसे में वक्त पर इलाज भी शुरू हो जाएगा.




Rajasthan News: राजस्थान में राज्यसभा सीटों के लिए बीजेपी खेल रही ब्राह्मण कार्ड, जानिए क्या है पूरा मामला


एक साथ 10 एक्सपर्ट देख पाएंगे
माइक्रोस्कोप पर एक साथ 10 लोग एक ही स्लाइड देख सकते हैं. यानी स्लाइड डायग्नोसिस करने के लिए 10 एक्सपर्ट एक ही समय में सलाह मशविरा कर सकते हैं. यह पीजी ट्रेनी विद्यार्थियों के लिए भी उपयोगी है क्योंकि अध्यापक एक साथ 10 विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं. यह मशीन नेट से कनेक्ट होगी जिससे इसकी स्लाइड का फोटो सीधे विशेषज्ञ को भी भेजा जा सकता है जिससे भी समय की बचत होगी.


Udaipur Crime News: उदयपुर में पत्नी से नाराज पति ने कुल्फी में मिलाकर मासूम बेटियों को जहर दिया, एक की मौत