Udaipur: उदयपुर में बने दो अनोखे एक्वेरियम, खासियत जानकर चौंक जाएंगे आप, लागत भी बहुत कम
Udaipur News: उल्टे कांच का इनवर्टेड एक्वेरियम देखने वालों के लिए बहुत ही आश्चर्यजनक है. यह बाहर की ओर बेस एक्वेरियम के ऊपर पानी में खड़ा रखा गया है, जिसमें यह उल्टा रहता है.
Rajasthan News: घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग घर में अलग-अलग प्रकार के एक्वेरियम लगाते हैं. इनमें ज्यादातर कॉमन स्क्वायर वाले ही होते हैं, लेकिन उदयपुर (Udaipur) में स्टूडेंट्स ने अनोखे प्रकार के दो एक्वेरियम तैयार किये हैं. एक्वेरियम (Aquarium) को तैयार करने वाले स्टूडेंट महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Maharana Pratap University of Agriculture and Technology) के फिशरीज कॉलेज में अध्ययनरत हैं. स्टूडेंट को इन दो अनोखे एक्वेरियम को बनाने में मात्रा दो दिन ही लगे. बड़ी बात तो यह है कि सामान्यतया एक्वेरियम 7 हजार तक में बाजार में मिलते हैं, लेकिन इन एक्वेरियम को बनाने में 2500 रुपए ही लागत आई. इसमें एक तो टीवी जैसा एक्वेरियम और दूसरा उल्टा एक्वेरियम है. इसे देखकर आप चौंक जाएंगे.
इनके गाइडेंस ने बने एक्वेरियम
फिशरीज कॉलेज के पूर्व डीन और वर्तमान में जलीय पर्यावरण प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सुबोध कुमार शर्मा के गाइडेंस में छात्रों ने यह एक्वेरियम बनाया है. उन्होंने बताया कि एक "वालेरियम" है जो दीवार पर लगाया गया है और दूसरा एक "इनवर्टेड एक्वेरियम" है जो कि उल्टा है, जिसमें पानी नीचे से भरा गया है और मछलियां मुख्य एक्वेरियम से ऊपर घूमती नजर आती हैं. दोनों एक्वेरियम को बनाने में दो दिन ही लगे. इन एक्वेरियम को कॉलेज की गैलेरी में रखा गया है.
टीवी जैसा दिखाता है एक्वेरियम
दीवार पर लगे लोहे के मजबूत स्टैंड पर वॉल माउंटेड या वोलेरियम एक्वेरियम स्थापित किया गया है. एक्वेरियम का आकार उसके फ्रंट ग्लास और ऊंचाई की तुलना में बहुत पतला रखा गया है. एक्वेरियम केवल 10 सेंटीमीटर चौड़ा है और सामने से 75 x 45 सेंटीमीटर है. सामने के कांच के चारों ओर का फ्रेम इसे दीवार पर लगे एलईडी टीवी का रूप देता है. यह एक्वेरियम सभी बुनियादी सामानों के साथ स्थापित किया गया है जो कि देखने वालों को बहुत ही रोचक लगता है. इसकी चौड़ाई कम होने के कारण एक्वेरियम छोटे आकार की मछलियों को रखने के लिए उपयुक्त है. जैसे गप्पी, मौली, प्लैटी, स्वोर्ड टेल, टेट्रा प्रजाति की मछलियां इसमें आसानी से रखी जा सकती हैं. अगर कुछ अपमार्जक मछलियां जैसे लोच और सकर कैट मछलियां भी साथ में रखी जाएं, तो वे टैंक को साफ रखेंगी.
उल्टा दिखने वाला एक्वेरियम
उल्टे कांच का इनवर्टेड एक्वेरियम देखने वालों के लिए बहुत ही आश्चर्यजनक है. यह बाहर की ओर बेस एक्वेरियम के ऊपर पानी में खड़ा रखा गया है जिसमें यह उल्टा रहता है. ऐसे में पानी एक्वेरियम के ऊपर एक स्तंभ की तरह लगता है. इस एक्वेरियम में रहने वाली मछलियों को चारों तरफ से देखा जा सकता है. उल्टा टैंक 23 x 23 सेमी लंबाई, चौड़ाई और 60 सेमी ऊंचा है. यह 2 x 1 x 1 फीट के बेस एक्वेरियम में उलटा रखा गया है. इस टैंक में रखी गोल्ड फिश देखने में बहुत कमाल की लगती है.
Gold-Silver Price Today: सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के बढ़े भाव, जानें आज के रेट