Rajasthan News: आधुनिक राजस्थान के निर्माता पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया के नाम से पहचाने जाने वाले मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय  (Mohanlal Sukhadia University) अब हाईटेक होने वाला है. यहां हर वो सुविधाएं जिससे छात्रों को कैम्पस के बाहर जाने की जरूरत ना पड़े मिलेंगी. यहां सीसीटीवी कैमरे, ई रिक्शा, ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आदि सुविधाएं होंगी. यह निर्णय डीन डायरेक्टर की बैठक में लिए गए. अब इन कामों पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा. यह बैठक मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आईवी त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुई थी. 

  
ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया
कुलपति के आदेश के बाद स्नातकोत्तर स्तर के सभी पाठ्यक्रमों और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के ऑनलाइन आवेदन खोले जा रहे हैं. इसके साथ ही बीए, बीकॉम और बीएससी के द्वितीय और तृतीय वर्ष के ऑनलाइन फॉर्म खोले जा रहे हैं. इसके साथ ही बीएससी प्रथम वर्ष में जो सीटें रिक्त रही हैं उनके लिए भी ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. निर्णय किया गया कि विभिन्न परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा के बाद पुनर्मूल्यांकन फॉर्म भी 3 दिन के लिए खोले जाएंगे. यह भी कहा गया कि स्टूडेंट चुनाव से पूर्व स्थगित किये गए एमए और सभी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश तत्काल प्रारंभ किए जाएं. प्रवेश प्रक्रिया जल्द संपन्न करके कक्षाएं शुरू की जाएं.


Bundi News: कोटा के बाद बूंदी पुलिस पर भी कोर्ट ने उठाये सवाल, इस पुलिस अधिकारी को फिर से ट्रेनिंग पर भेजने के आदेश


कैंपस में ई-रिक्शा 
विश्वविद्यालय का कैम्पस काफी बड़ा है जिससे एक कॉलेज से दूसरे और प्रशासनिक भवन में जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. ऐसे में कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में ई-रिक्शा का संचालन वापस शुरू किया जाएगा, ताकि छात्रों को सुविधाएं मिल सकें. बता दें कि गत वर्ष ई रिक्शा चलाए गए थे लेकिन तकनीकी कारण से बंद हो गए थे उनको तत्काल शुरू करने का आदेश दिया गया.


कैंपस में सीसीटीवी
इसके साथ ही पूरे कैंपस में सुरक्षा बढ़ाने के लिए पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. साथ ही पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी और महिला छात्रावासों में महिला पुलिस की पेट्रोलिंग टीम से गश्त करने का आग्रह किया जाएगा. 


कैम्पस में डिस्पेंसरी
त्रिवेदी ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए डिस्पेंसरी खोला जाएगा. इसके साथ ही सामाजिक विज्ञान और मानविकी महाविद्यालय में स्थित परिसर में एक केंद्रीय कैंटीन शुरू करने का निर्णय भी किया गया. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय और राजनगर गाजियाबाद के प्रतिष्ठित संस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी के बीच एक एमओयू होगा. यह एमओयू मंगलवार को कुलाधिपति और राज्यपाल कलराज मिश्रा की मौजूदगी में राजभवन में किया जाएगा. विश्वविद्यालय के शिक्षकों के सातवें वेतनमान का दो साल से रुका हुआ एरियर इसी महीने दे दिया जाएगा.


Udaipur News: उदयपुर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, 305 करोड़ में एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जाएगा विकसित