Rajasthan News: कोरोना संक्रमण की दर लगातार बढ़ रही है. राजस्थान में बुधवार को 600 से ज्यादा संक्रमित (Coronavirus) मिले जिसमें उदयपुर (Udaipur) में 95 मरीज थे. इसी कारण इस बार रक्षाबंधन (Raksha bandhan 2022) के त्योहार पर जेल में बन्द भाई राखी बंधवाने के बाद में मुंह मीठा नहीं कर पाएंगे क्योंकि कोरोना प्रोटोकॉल (Covid rules) के तहत जेल में बाहरी वस्तुओं के लाने की अनुमति नहीं है. यही नहीं खिड़कियों से ही बहनें कैदियों को रक्षा सूत्र बांध पाएंगी. यह निर्णय लगातार बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए लिया गया है. 


वैक्सीन नहीं तो प्रवेश नहीं
उदयपुर सेंट्रल जेल (Udaipur Central Jail) अधीक्षक राजेन्द्र कुमार ने बताया कि, कैदी के परिवार के किसी सदस्य को जेल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, प्रवेश सिर्फ बहनों का होगा. वह भी खिड़की के सामने खड़े होकर तिलक लगाएंगी और राखी बांधेंगी. यही नहीं आने वाली बहनों के कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना जरूरी होगी, अगर वैक्सीन नहीं लगी होगी तो अंदर प्रवेश नहीं हो पाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि, जेल की कैंटीन में मिठाइयों की व्यवस्था की गई है, अगर बंदी चाहे तो खरीद सकता है. 


Independence Day: 13,500 महापुरुषों के नाम पर बनी Dictionary of Martyrs, 5 खंडों में छपी इस डिक्शनरी की ये है खास बात


यह नियम किए गए लागू 
कोविड टीकाकरण की दोनों डोज लेने का प्रमाण पत्र परिजनों को साथ लाना होगा और मुलाकात कक्ष में आने वाले परिजन को मास्क लगाना अनिवार्य होगा अन्यथा मुलाकात की अनुमति नहीं होगी. बन्दी के राखी बांधने की व्यवस्था जेल प्रबंधन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए करवाएंगे. पुरूष जेलों पर केवल महिला रिश्तेदारों की मुलाकात होगी. मुलाकात कक्ष में ही मुलाकात करवायी जाएगी, बाहर से मिठाई और अन्य सामान प्रतिबंधित रहेगा. महिलाएं जिन जेलों पर हैं वहां 3 बजे से 4 बजे तक भाईयों से मुलाकात का समय होगा.


Rajasthan Weather Forecast Today: राजस्थान में बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत, जानें- आज कहां-कहां हो सकती है बारिश