Udaipur Murder Case: सांसद अर्जुन लाल मीणा ने लोकसभा में उठाया कन्हैया लाल हत्याकांड का मुद्दा, हत्यारों को जल्द फांसी की मांग की
Udaipur Incident: उदयपुर के सांसद अर्जुनलाल मीणा ने सभा पटल के सामने कहा, इस मामले की स्पेशल कोर्ट से ट्रायल होनी चाहिए और दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए.
Udaipur News: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur Killing) में आतंकी घटना में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiyalal murder case) का मामला अब संसद में गूंजा है. यहीं नहीं कन्हैया लाल के हत्यारों को जल्द से जल्द स्पेशल कोर्ट से ट्रायल करवाकर फांसी के सजा को मांग की गई है. यह मांग लोकसभा नियम 377 के तहत उदयपुर से सांसद अर्जुन लाल मीणा (MP Arjun Lal Meena) ने की है. मीणा का कुछ समय से स्वास्थ्य खराब था. ठीक होने पर उन्होंने लोकसभा पटल के सामने अपनी बात रखी.
बता दें कि कन्हैया लाल की हत्याकांड के बाद से उदयपुर में कुछ दिन तक तनाव रहा उसके बाद स्थिति काबू में आई थी. कुछ व्यापारियों को धमकी भरे मैसेज आने पर तनाव हुआ था लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो गई.
सांसद ने लोकसभा में क्या कहा
उदयपुर के सांसद अर्जुनलाल मीणा ने सभा पटल के सामने बताया कि, उदयपुर में सांप्रदायिक दंगे फैलाने की साजिश रची गई थी. 28 जून को कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद सांप्रदायिक तनाव हो गया. इस पूरे मामले को लेकर जांच एजेंसियां काम कर रही हैं. इस मामले की स्पेशल कोर्ट से ट्रायल होनी चाहिए और दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए.
पाकिस्तान से जुड़े हैं तार-सांसद
सांसद मीणा ने कहा कि, इस हत्या के तार पाकिस्तान के दावत-ए-इस्लामिक संगठन से जुड़े हैं. पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे इस संगठन का असल मकसद भारत में दहशत फैलाना और सांप्रदायिक दंगे करवाना है. सांसद ने सरकार से मांग की है कि राजस्थान में लगातार फैल रहे दावत-ए-इस्लामिक संगठन पर अति शीघ्र प्रतिबंध लगाया जाए. उन्होंने कहा कि, उदयपुर शहर की शांत, सुरक्षित और निडर गलियों में फिर से कोई इस तरह की हरकत न कर सके. इस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.