Udaipur News: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर नेशनल हाईवे 27 पर शुक्रवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया. हादसा इतना भीषण था कि चालक का शव ट्रेलर के केबिन में फंस गया जिससे उसके शरीर के 3 हिस्से हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. कोयले से भरा हुआ ट्रेलर हाईवे की रैलिंग तोड़कर पलट गया.
केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त
गोगुन्दा थाने के एएसआई हेमराज ने बताया कि गोगुंदा से उदयपुर की तरफ जा रहा कोयले से भरा ट्रेलर कीर्ति राज होटल से 200 मीटर पहले अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे ट्रेलर में भरा कोयला सड़क पर बिखर गया. साथ ही भीषण हादसे में सड़क किनारे लगी रैलिंग भी करीब 50 फीट तक टूट गई. ट्रेलर के आगे का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
परिजनों को सूचित किया गया
केबिन में चालक बाड़मेर निवासी प्रकाश कुमार की मौके पर ही मौत गयी. केबिन का अगला हिस्सा पूरी तरह से चिपक गया. बहुत मशक्कत के बाद चालक का शव बाहर निकाला जा सका. उसके शरीर के तीन हिस्से हो गए थे. शव को एम्बुलेंस की सहायता से उदयपुर के जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाकर परिजनों को सूचित किया गया. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
एक और दुर्घटना
ट्रेलर हादसे से हाईवे को वन वे किया गया. इसी दौरान एक कार ने सड़क क्रॉस कर रहें बाइक सवार को चपेट में ले लिया जिसमें बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे निजी वाहन से गोगुंदा सीएचसी पहुंचाया गया. वहां प्राथमिक उपचार किया गया.